धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन के लिए सूर्यग्रहण के दौरान करें ये आसान उपाय

Published : Jun 17, 2020, 11:50 AM IST
धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन के लिए सूर्यग्रहण के दौरान करें ये आसान उपाय

सार

इस बार आषाढ़ मास की अमावस्या (21 जून, रविवार) को आंशिक सूर्यग्रहण है। तंत्र शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के दौरान किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं।

उज्जैन. आज हम आपको ग्रहण के दौरान किए जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बता रहे हैं। इन उपायों से धन लाभ और नौकरी में प्रमोशन भी संभव है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

धन लाभ के लिए उपाय
- ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान करें व नीले या सफेद कपड़े पहन लें। ग्रहण शुरू होते ही पूर्व दिशा की ओर मुख करके नीले आसन पर बैठ जाएं।
- सामने लकड़ी का एक बाजोट (पटिया) रखें। इस पर एक थाली रखें। थाली में कुंकुम या केसर से रंगे हुए चावल की ढेरी लगाएं तथा कुंकुम से श्रीं लिखें।
- अब चावलों की ढेरी पर महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें और पास ही चार गोमती चक्र रख दें।
- इसके बाद घी का दीपक जलाएं और रुद्राक्ष माला से नीचे लिखे मंत्र की कम से कम 7 माला जाप करें-
ऊं पंच तत्वाय् पूर्ण कार्य सिद्धि देहि देहि सदाशिवाय नम:
- मंत्र जाप समाप्त होने के बाद माता लक्ष्मी से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
- इसके बाद इस पूरी पूजन सामग्री को कपड़े में पोटली बना कर समेट लें और किसी नदी या तालाब में विसर्जन कर दें।

प्रमोशन के लिए उपाय
- ग्रहण शुरू होने से पहले नहाकर साफ कपड़े पहन लें। ग्रहण शुरू होते ही कुश (एक प्रकार की घास) का आसन बिछाकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं।
- सामने शिवलिंग स्थापित कर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें-
ऊं हुं कार्य सिद्धये क्लीं हौं
- ग्रहण समाप्त होने के बाद शिवलिंग की पूजा करें व दूसरे दिन शिवलिंग को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें या शिवमंदिर में अर्पित कर दें। इस उपाय से आपकी मनोकामना पूरी हो सकती है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?