इस बार 7 जून, सोमवार को प्रदोष व्रत होने से सोम प्रदोष का योग बन रहा है। सोमवार और प्रदोष तिथि दोनों ही भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष शुभ माने गए हैं।
उज्जैन. इस दिन भरणी नक्षत्र होने चर नाम का एक अन्य शुभ योग भी बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार सोम प्रदोष के शुभ योग में किए विशेष उपायों से हर परेशानी दूर हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…
1. 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
2. यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं। इससे जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं।
3. नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।
4. गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
5. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
6. मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं। मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें। इससे धन लाभ के योग बनते हैं।
7. भगवान शिव को चावल (बिना टूटे हुए) चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते हैं। ऐसा शिवपुराण में लिखा है।
ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें
कुंडली में कमजोर हो शुक्र ग्रह तो जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, ये हैं लक्षण और उपाय
रोहिणी नक्षत्र में बन रहा है सूर्य और राहु का अशुभ योग, बचने के लिए ये उपाय करें
हल्दी को माना जाता है बहुत ही शुभ, इसके ज्योतिषीय उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां
किसी विशेष काम के लिए जाते समय ये चीजें दिखना होता है अपशकुन, ध्यान रखें ये बातें
रोज करें गोपाल सहस्त्रनाम स्त्रोत का पाठ, हर काम में मिलेगी सफलता और दूर हो सकती हैं परेशानियां