रोज करें 1 रोटी का ये उपाय, दूर हो सकता है बुरे से बुरा समय और किस्मत देने लगेगी साथ

Published : Nov 13, 2019, 09:24 AM IST
रोज करें 1 रोटी का ये उपाय, दूर हो सकता है बुरे से बुरा समय और किस्मत देने लगेगी साथ

सार

कुछ लोग होते हैं जो हमेशा अपनी नाकामयाबियों के लिए किस्मत को दोष देते हैं। कुछ भी हो इन्हें सिर्फ अपनी किस्मत पर ही रोना आता है।

उज्जैन. आप भी समझते हैं कि आपकी किस्मत आपका साथ नहीं दे रही है तो आज हम आपको रोटी का एक ऐसा छोटा और अचूक उपाय बता रहे हैं, जिसे रोज करने से आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी। ये उपाय इस प्रकार है-

- सुबह घर में भोजन बने तो सबसे पहले वाली रोटी अलग निकाल लें। ये रोटी थोड़ी बड़ी हो ताकि आसानी से 4 टुकड़े हो सकें। 
- अब इस रोटी के बराबरी से चार टुकड़े कर लें और इन चारों पर कुछ मीठा जैसे- खीर, गुड़ या शक्कर रख दें।
- इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बाहर का कोई व्यक्ति आपको यह उपाय करते हुए न देख पाए।
- रोटी के चार टुकड़ों में से सबसे पहला गाय को खिला दें और समस्याओं के निदान के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
- ग्रंथों के अनुसार, गाय में ही सभी देवताओं का निवास होता है इसलिए सबसे पहले रोटी गाय को ही दी जाती है।
- अब रोटी का दूसरा टुकड़ा कुत्ते को खिला दें। इससे यमराज भी प्रसन्न होते हैं। इसे कुक्करबलि कहते हैं।
- अब रोटी के तीसरे भाग को कौओं को खिला दें। इससे पितर प्रसन्न होते हैं। धर्म ग्रंथों में इसे काकबलि कहते हैं।
- रोटी के अंतिम टुकड़े को किसी भिक्षु को दे दें। ये छोटा उपाय रोज करने से आपकी किस्मत चमक सकती है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?