28 जनवरी को चढ़ाएं हनुमानजी को चोला, कम होगा मंगल दोष और बनेंगे धन लाभ के योग

Published : Jan 27, 2020, 09:19 AM IST
28 जनवरी को चढ़ाएं हनुमानजी को चोला, कम होगा मंगल दोष और बनेंगे धन लाभ के योग

सार

इस बार 28 जनवरी, मंगलवार को अंगारक चतुर्थी का योग बन रहा है। इस दिन भगवान श्रीगणेश की पूजा विशेष रूप से की जाती है।

उज्जैन. मंगलवार हनुमानजी का दिन माना गया है। अंगारक चतुर्थी के योग में अगर हनुमानजी को चोला चढ़ाया जाए तो धन लाभ के योग बन सकते हैं। इस विधि से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला-

ये है चोला चढ़ाने की विधि
- मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा।
- चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।
- चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिड़क दें।
- अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं।
- भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।
मंत्र-राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

- अब हनुमानजी को चढ़ाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। इससे धन लाभ के योग बनेंगे और मंगल दोष में भी कमी आएगी।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 9 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय