धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है, जो 2 अप्रैल, गुरुवार तक रहेगी।
उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पर्व चल रहा है, जो 2 अप्रैल, गुरुवार तक रहेगी। इस दौरान किए गए कुछ विशेष उपायों से धन लाभ के योग बन सकते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जानिए धन लाभ के कुछ आसान ज्योतिषीय उपाय-
1. नवरात्रि में रोज देवी महालक्ष्मी के चित्र या प्रतिमा पर रोज केसर के तिलक लगाएं। इस उपाय से सालों पुरानी गरीबी भी दूर हो सकती है।
2. अचानक धन प्राप्ति के लिए अपनी मनोकामना कहते हुए बरगद की जटा में गांठ लगा दें। जब धन लाभ हो जाए तो उसे खोल दें।
3. काली हल्दी को सिंदूर व धूप देकर कुछ सिक्कों के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। इससे धन लाभ हो सकता है।
4. 11 कौड़ियों को शुद्ध केसर में रंगकर पीले कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन लाभ के योग बन सकते हैं।
5. घर के मुख्य दरवाजे पर रोज सरसों के तेल का दीपक जलाएं। यदि दीपक बुझ जाए तो बचे हुआ तेल पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें।
6. मोती शंख का चूर्ण पानी में मिलाकर प्रतिदिन इससे मां लक्ष्मी को स्नान करवाएं तो शीघ्र ही धन संबंधी समस्या दूर हो सकती है।
7. महालक्ष्मी को कमल गट्टे की माला अर्पित करें और रोज इनकी पूजा करें। इससे भी धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं।