यदि किसी को बिजनेस में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो तो फेंगशुई के इन गैजेट्स का प्रयोग करके समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इससे बिजनेस में तरक्की होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।
उज्जैन. फेंगशुई (feng shui Tips) चीन का वास्तु शास्त्र है, जो सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है। इस विधा में समस्याओं को दूर करने के लिए कई गैजेट्स यानी चीजों का उपयोग किया जाता है, ये प्रतीक बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जातें हैं, इसलिए आजकल बहुत प्रचलित भी हो गए हैं। यदि किसी को बिजनेस में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो तो फेंगशुई के इन गैजेट्स का प्रयोग करके समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इससे बिजनेस में तरक्की होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। आगे जानिए फेंगशुई (feng shui Tips) के वो कौन-से उपाय हैं, जिनसे बिजनेस की परेशानियां कम हो सकती हैं…
उपाय- 1
यदि आप व्यवसाय करते हैं और आपको आए दिन व्यापार में कुछ न कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अपने कार्यस्थल (ऑफिस, फैक्ट्री और दुकान) की उत्तर-पश्चिम दिशा में क्रिस्टल बॉल (Crystal ball) लटकानी चाहिए। इससे वहां कार्य करने वालों की ऊर्जा में वृद्धि होती है, जिससे आपके व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ ही इससे व्यपारिक घाटे में भी कमी आती है। इसके अलावा घर और कार्यालय में नौ छड़ी वाली विंड चाइम (wind chime) लगानी चाहिए। जब हवा से विंड चाइम हिलती हैं तब उसकी मधुर ध्वनि से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
उपाय- 2
बिजनेस में प्रतियोगिता तो बनी ही रहती है यदि आपको अपने व्यवसाय में बार-बार विरोधियों के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो, तो अपने घर और ऑफिस में ड्रैगन (Feng Shui Dragons) की मूर्ति रखनी चाहिए। लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कछुए की पीठ पर बैठे ड्रैगन की ही मूर्ति लगाएं। माना जाता है कि इससे आपके विरोधी धीरे-धीरे विरोधी खुद ही परास्त होने लगते हैं।
उपाय- 3
फेंगशुई के अनुसार प्रसिद्धि प्राप्त करने के लिए घर की दक्षिण दिशा में संध्या के समय लाल रंग का बल्ब जलाना चाहिए। इसके अलावा आप घर की दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में दीपक जलाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मकता दूर होती है जिससे जातक को तरक्की और प्रसिद्धि पाने में सहायता मिलती है।
ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें
Vastu: नहीं लग रहा बच्चों का पढ़ाई में मन तो स्टडी रूम में करें ये बदलाव और ध्यान रखें ये बातें
Vastu: घर की छत पर रखी बेकार चीजें बढ़ाती हैं वास्तु दोष, इससे बचने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
बेडरूम में रखें मैंडरिन डक का जोड़ा, इससे पति-पत्नी में बढ़ता है प्रेम और खत्म हो सकते हैं विवाद
रखेंगे इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान तो घर में बनी रहेगी खुशहाली, कम होगी निगेटिविटी