गणेश उत्सव: सफेद आंकड़े से बनी गणेश प्रतिमा होती है चमत्कारी, इसकी पूजा से होते हैं इतने सारे फायदे

भगवान श्रीगणेश की पूजा अनेक रूपों में की जाती है, उनमें से एक रूप है श्वेतार्क गणेश। ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर यदि श्वेतार्क गणेश की स्थापना घर में की जाए तो हर मुसीबत दूर हो सकती है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर यदि श्वेतार्क गणेश की स्थापना घर में की जाए तो हर मुसीबत दूर हो सकती है। ज्योतिष व तंत्र उपायों में भी श्वेतार्क गणेश का विशेष महत्व है। मान्यता है कि सफेद आंकड़े के गणेशजी की पूजा से धन, सुख-सौभाग्य, ऐश्वर्य और सफलता प्राप्त होती है।

सफेद आंकड़े से प्राप्त होते हैं श्वेतार्क गणेश
आंकड़े को आक व मदार का पौधा भी कहते हैं। आंकडे के पौधे की एक दुर्लभ प्रजाति है सफेद आंकड़ा। इसी सफेद आंकड़े की जड़ में श्वेतार्क गणपति की प्रतिकृति बनती है। इस पौधे की पहचान यह है कि इसके फूल सफेद होते हैं। किसी भी पौधे की जड़ में गणपति की प्रतिकृति बनने में कई वर्षों का समय लगता है।

Latest Videos

1. घर में श्वेतार्क गणेश की स्थापना करने और रोज विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
2. श्वेतार्क गणेश की प्रतिमा तिजोरी में रखने से स्थाई लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। घर में रिद्धि-सिद्धि की कृपा बनी रहती है।
3. अगर घर में ऊपरी हवा का प्रभाव हो तो श्वेतार्क गणेश की स्थापना घर में करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।
4. दुकान या ऑफिस में श्वेतार्क गणेश की मूर्ति स्थापित करने से बिजनेस पर किसी की नजर का प्रभाव नहीं होता।
5. श्वेतार्क गणेश की रोज पूजा करने से सभी प्रकार के दोष जैसे- पितृ दोष, कालसर्प दोष आदि की भी शांति होती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: सिर्फ एक टेक्निक और आपको छू भी नहीं पाएगा HMPV Virus
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज