हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ समस्याएं जरूर रहती हैं। कभी कोई समस्या जल्दी खत्म हो जाती है तो कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहती है।
उज्जैन. कुछ लोग इसे अपना दुर्भाग्य समझने लगते हैं। इन समस्याओं का निदान छोटे-छोटे ज्योतिषीय उपाय करने से हो सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, अमावस्या पर छोटे-छोटे उपाय करने से आपका दुर्भाग्य भी सौभाग्य में बदल सकता है और आपके बुरे दिन दूर हो सकते हैं। ये उपाय आज (23 फरवरी, रविवार) या किसी अन्य अमावस्या को भी कर सकते हैं।
1. जिस बर्तन से घर के लोग पानी पीते हैं, उसमें से एक लोटा पानी लेकर घर के चारों कोनों में और मकान के बीचों-बीच थोड़ा सा छिड़क दें। ये उपाय रात 12 से 3 के बीच में करें। इससे आपका दुर्भाग्य दूर हो सकता है।
2. कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तो अमावस्या की रात को उसके तकिए के नीचे 1 सिक्का रखें। बाद में वह सिक्का श्मशान में फेंक दें।
3. अमावस्या पर सरसों के तेल में मीठे भजिए तलें और किसी गरीब को दान कर दें। शनि संबंधी बाधाएं शांत हो जाएंगी।
4. धन लाभ चाहते हैं अमावस्या तिथि पर मछलियों के लिए आटे की गोलियां बनाकर तालाब में डालना चाहिए।
5. अमावस्या पर आधे सूखे नारियल में शक्कर भरकर कच्ची जमीन के नीचे दबा दें। इससे भी शनि दोष का प्रभाव कम होता है।