हिंदू धर्म में गौमूत्र को माना गया है पवित्र, इससे दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष

Published : May 10, 2020, 08:43 AM IST
हिंदू धर्म में गौमूत्र को माना गया है पवित्र, इससे दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष

सार

हिंदू धर्म में गाय को माता कहा जाता है। महाभारत के अनुसार, गाय के गोबर और मूत्र में देवी लक्ष्मी निवास करती हैं।

उज्जैन. पूजा-पाठ में भी गाय के गोबर और मूत्र का उपयोग किया जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र में भी गौमूत्र के अनेक उपाय बताए गए हैं, जिनसे अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है। ये उपाय बहुत आसान है। कोई भी व्यक्ति इन्हें आसानी से कर सकता है। जानिए गौमूत्र के वो उपाय…

1. अगर किसी घर में नेगेटिव एनर्जी यानी ऊपरी शक्ति का असर है तो वहां रोज सुबह-शाम गंगा जल में गौमूत्र मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। इससे बुरी शक्ति उस घर को छोड़कर चली जाती हैं।

2. घर में वास्तु दोष या किसी की नजर लगी तो भी गौमूत्र का छिड़काव करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है।

3. जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु अशुभ स्थान पर हो, उसे रोज पानी में गौमूत्र की कुछ बूंदे मिलाकर नहाना चाहिए। इससे राहु का दोष कम हो सकता है।

4. अगर किसी व्यक्ति पर बुरी शक्ति का प्रभाव है तो उस पर भी गौमूत्र छिड़कना चाहिए या उसे गौमूत्र का तिलक लगाना चाहिए।

5. नए घर में प्रवेश करने से पहले वहां गौमूत्र छिड़कने से सभी प्रकार के दोषों का निवारण हो जाता है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?