कजरी तीज 18 अगस्त को, सुखों की प्राप्ति के लिए इन 6 में से किसी 1 विधि से करें देवी पार्वती की पूजा

भाद्रपद मास का तीसरा दिन विशेष फलदायी होता है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने की परंपरा है।

उज्जैन. भाद्रपद मास के तीसरे दिन यानी भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि (इस बार 18 अगस्त, रविवार) विशेष फलदायी होती है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन कजरी तीज का उत्सव भी मनाया जाता है।

कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को फूल-पत्तों से सजे झूले में झुलाया जाता है। चारों तरफ लोक गीतों की गूंज सुनाई देती है।

Latest Videos

कई जगह झूले बांधे जाते हैं और मेले लगाए जाते हैं। नवविवाहिताएं जब विवाह के बाद पहली बार पिता के घर आती है तो तीन बातों के तजने (त्यागने) का प्रण लेती है- पति से छल कपट, झूठ और दुर्व्यवहार और दूसरे की निंदा। मान्यता है कि विरहा अग्नि में तप कर गौरी इसी दिन शिव से मिली थी। इस दिन पार्वती की सवारी निकालने की भी परम्परा है। व्रत में 16 सूत का धागा बना कर उसमें 16 गांठ लगा कर उसके बीच मिट्टी से गौरी की प्रतिमा बना कर स्थापित की जाती है तथा विधि-विधान से पूजा की जाती है।

इस दिन ये उपाय करें-
1. कजरी तीज पर माता पार्वती को लाल रंग की चुनरी, चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी, गुलाब के फूल व अन्य सुहाग की सामग्री अर्पित करें।

2. कजरी तीज पर माता पार्वती का अभिषेक केसर मिले जल से करें तो हर काम में सफलता मिलने के योग बढ़ सकते हैं।

3. देवी भागवत के अनुसार, देवी का अभिषेक यदि गाय के दूध से किया जाए तो सभी प्रकार के सुख मिल सकते हैं।

4. कजरी तीज पर सात कन्याओं को अपने घर भोजन करवाएं। भोजन में खीर जरूर होनी चाहिे। साथ ही कन्याओं को कुछ उपहार भी दें।

5. यदि किसी कन्या के विवाह का योग नहीं बन रहा हो तो कजरी तीज पर माता पार्वती को साबूत हल्दी की 11 गांठ अर्पित करें।

6. कजरी तीज पर 11 सुहागन महिलाओं को सुहाग की सामग्री जैसे- लाल चूड़ियां, मेहंदी, सिंदूर आदि भेंट करें।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी