Kalashtami 2022: 21 जून को कालाष्टमी पर इस विधि से करें भगवान कालभैरव की पूजा, ये हैं शुभ मुहूर्त और आरती

कालभैरव को भगवान शिव का तीसरा रूद्र अवतार माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, कालभैरव की पूजा से निगेटिविटी खत्म हो जाती है। नारद पुराण के अनुसार, मनुष्य किसी रोग से लम्बे समय से पीड़ित है और अगर वह कालभैरव भगवान की पूजा करे तो उसके रोग, तकलीफ और दुख भी दूर हो सकते हैं।

उज्जैन. कालभैरव को काशी का कोतवाल भी कहा जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी व्रत (Kalashtami 2022) किया जाता है। इस बार 21 जून, मंगलवार को आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को ये व्रत किया जाएगा। ये व्रत भगवान शिव के अवतार कालभैरव को समर्पित है। कई धर्म ग्रंथों में इस व्रत के बारे में बताया गया है। आगे जानिए इस व्रत की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…

ये हैं कालाष्टमी के शुभ मुहूर्त (Kalashtami 2022 Shubh Muhurat)
आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 20 जून, सोमवार की रात 09.01 से शुरू होगी, जो 21 जून मंगलवार की रात 08.30 पर समाप्त होगी। 21 जून को अष्टमी की उदया तिथि होन से इसी दिन ये व्रत किया जाएगा। 

इस विधि से करें कालाष्टमी पूजा (Kalashtami 2022 Puja Vidhi)
कालाष्टमी की सुबह यानी 21 जून को सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत और पूजा का संकल्प लें। इसके बाद पूजा स्थान को गंगा जल से शुद्ध करें। लकड़ी की चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती के साथ कालभैरव की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। इसके बाद फूल, चंदन, गुलाल, अबीर और रोली अर्पित करें। नारियल, मिठाई, पान, मदिरा आदि चीजें चढ़ाएं। चौमुखा दीपक जलाएं और आरती करें। इसके बाद शिव चालीसा या बटुक भैरव कवच का पाठ करें। 

भगवान काल भैरव की आरती
जय भैरव देवा, प्रभु जय भैंरव देवा। 
जय काली और गौरा देवी कृत सेवा।।
तुम्हीं पाप उद्धारक दुख सिंधु तारक। 
भक्तों के सुख कारक भीषण वपु धारक।।
वाहन शवन विराजत कर त्रिशूल धारी। 
महिमा अमिट तुम्हारी जय जय भयकारी।।
तुम बिन देवा सेवा सफल नहीं होंवे। 
चौमुख दीपक दर्शन दुख सगरे खोंवे।।
तेल चटकि दधि मिश्रित भाषावलि तेरी। 
कृपा करिए भैरव करिए नहीं देरी।।
पांव घुंघरू बाजत अरु डमरू डमकावत। 
बटुकनाथ बन बालक जन मन हर्षावत।।
बटुकनाथ जी की आरती जो कोई नर गावें। 
कहें धरणीधर नर मनवांछित फल पावें।।


ये भी पढ़ें-

भगवान श्रीराम को किसने और क्यों दिया था ब्रह्मास्त्र? जानिए उनके पास मौजूद विध्वंसकारी दिव्यास्त्रों के नाम

 

Latest Videos

किसी देवता या राक्षस ने नहीं बल्कि एक ऋषि ने राजा पर चलाया था पहली बार ब्रह्मास्त्र, क्या हुआ इसके बाद?

कहानी ब्रह्मास्त्र की…: सबसे विनाशकारी अस्त्र, जानिए ब्रह्मा जी को क्यों करना पड़ा इसका निर्माण?
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts