कमला एकादशी पर करें इस 1 मंत्र का जाप, बचे रहेंगे परेशानियों से

Published : Sep 27, 2020, 09:59 AM IST
कमला एकादशी पर करें इस 1 मंत्र का जाप, बचे रहेंगे परेशानियों से

सार

इन दिनों अधिक मास चल रहा है। 27 सितंबर, रविवार को अधिक मास की एकादशी है। इसे कमला एकादशी कहते हैं। ये एकादशी 3 साल में आती है।

उज्जैन. जिस प्रकार अधिक मास भगवान विष्णु को प्रिय है, उसी तरह इस महीने में आने वाली एकादशी भी विशेष है। इस दिन अगर आगे बताए गए 1 मंत्र का जाप श्रद्धापूर्वक किया जाए तो विष्णु सहस्त्रनाम पढ़ने का फल मिलता है। ये मंत्र और उसके जाप की विधि इस प्रकार है-

मंत्र
नमोस्त्वनन्ताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे।
सहस्त्र नाम्ने पुरुषायशाश्वते, सहस्त्रकोटी युग धरिणे नम:।।

कैसे करें इस मंत्र का जाप?
- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें।
- भगवान विष्णु को पीले फूल चढ़ाएं। खीर या पीले फल का भोग लगाएं।
- इसके बाद भगवान विष्णु के सामने कुश का आसन लगाकर तुलसी या चंदन की माला से इस मंत्र का जप करें।
- कम से पांच माला जाप अवश्य करें। इससे उत्तम फल मिलता है।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?