Karva Chauth 2022: करवा चौथ पर पति-पत्नी दोनों करें ये 5 उपाय, लव लाइफ में बना रहेगा रोमांस

Karva Chauth 2022: इस बार 13 अक्टूबर, गुरुवार को महिलाएं करवा चौथ का व्रत करेंगी। मान्यता है कि ये व्रत करने से पति की उम्र लंबी होती है, वहीं कुंवारी लड़कियां ये व्रत मनचाहे पति के लिए भी करती हैं।
 

Manish Meharele | Published : Oct 11, 2022 2:40 AM IST

उज्जैन. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है। इस बार ये तिथि 13 अक्टूबर, गुरुवार को है। ये व्रत महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन महिलाएं दिन भर कुछ भी खाती-पीती नहीं है। शाम को पहले श्रीगणेश और बाद में चंद्रमा की पूजा के बाद ही अपना व्रत पूर्ण करती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय (Karva Chauth 2022 Upay) करने से पति-पत्नी में प्रेम बना रहता है और वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर हो सकती हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

शिव-पार्वती की पूजा करें
करवा चौथ पर वैसे तो भगवान श्रीगणेश की पूजा की जाती है, लेकिन इस दिन शिव-पार्वती की पूजा का भी विशेष महत्व है। करवा चौथ की सुबह पति-पत्नी एक साथ किसी शिव-पार्वती मंदिर में जाएं और पूजा करें। शिव-पार्वती को मीठा पान अर्पित करें और प्रार्थना करें कि इस पान की मिठास की तरह ही हमारे वैवाहिक जीवन में भी मिठास बनी रहे। 

Latest Videos

गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें
श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्र और स्तुतियों की रचना की गई है। गणपति अथर्वशीर्ष भी इनमें से एक है। करवा चौथ पर पति-पत्नी पहले श्रीगणेश की पूजा करें और बाद में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। ये उपाय करने से आपके वैवाहिक जीवन के हर दुख दूर हो सकते हैं।

मनचाहे पति के लिए ये उपाय करें
अगर किसी विवाह योग्य कन्या के विवाह में लगातार परेशानियां आ रही हैं तो वह करवा चौथ पर साबूत हल्दी की गांठ की एक माला बनाकर भगवान श्रीगणेश को अर्पित करे। इसके लिए कम से कम 11 हल्दी की गांठ का उपयोग करें। हल्दी गुरु ग्रह से संबंधित है, जो वैवाहिक जीवन का आधार है।

शुक्र ग्रह से जुड़ी चीजें उपहार में दें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह न सिर्फ सुख-संपत्ति देता है बल्कि वैवाहिक जीवन को भी खुशहाल बनाता है। करवा चौथ पर पति अपनी पत्नी को इस ग्रह से संबंधित कोई उपहार दे जैसे इत्र या ज्वैलरी तो इससे भी वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।  

ये उपाय भी बढ़ाता है प्रेम
करवा चौथ पर घर में जो भोजन बने, उसमें कुछ न कुछ मीठा जरूर बनाएं जैसे खीर, हलवा या लड्‌डू। अगर घर पर मीठा बनाना संभव न हो तो बाजार से मिठाई खरीद कर ला सकते हैं। सबसे पहले इसका भोग भगवान को लगाएं और इसी भोग से पति अपनी पत्नी का व्रत खुलवाए। इससे दोनों के बीच प्रेम बढ़ता है।


ये भी पढ़ें-

karva chauth 2022: कहां है देश का एकमात्र चौथ माता का मंदिर, क्या हैं इससे जुड़ी मान्यता और परंपरा?


Karva Chauth 2022: बादलों में छिप जाए चांद तो कैसे पूरा करें व्रत? जानें प्रमुख शहरों में चंद्रोदय का समय

Karva Chauth 2022: गुड लक बढ़ाने के लिए करवा चौथ पर महिलाएं ट्राय करें इन रंगों की ड्रेस
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट