घर में रखें इस खास लकड़ी से बनी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा, होंगे इतने सारे फायदे

Published : Jan 08, 2020, 09:46 AM IST
घर में रखें इस खास लकड़ी से बनी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा, होंगे इतने सारे फायदे

सार

कुछ ज्योतिषीय उपायों में वनस्पतियों जैसे- पौधों की जड़, टहनी व लकड़ी आदि का भी प्रयोग किया जाता है।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि घर में नीम के पेड़ की लकड़ी से निर्मित श्रीगणेश की मूर्ति की स्थापना की जाए तो सभी प्रकार की बाधाएं स्वत: ही नष्ट हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। जानिए नीम की लकड़ी के बने श्रीगणेश की मूर्ति के कुछ अन्य लाभ-

1. यदि किसी विशेष कार्य के लिए कहीं जा रहे हो तो पहले नीम की लकड़ी के बने श्रीगणेश की मूर्ति का पूजन करें। कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी।
2. यदि आपका कोई काम बहुत समय से रुका पड़ा है तो नीम की लकड़ी से बने श्रीगणेश की मूर्ति के सामने बैठकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। यह उपाय रोज करें। इससे आपका रुका हुआ काम जल्दी होने के योग बनने लगेंगे। 
3. यदि घर में किसी ऊपरी बाधा का साया हो तो इस चमत्कारीक प्रतिमा के प्रभाव से दूर चला जाएगा।
4. इस प्रतिमा के घर में रहते हुए किसी प्रकार के टोने-टोटके का असर भी आपके घर पर नहीं होगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम