सावन में रोज करें शिवजी के इन मंत्रों का जाप, पूरी हो सकती है हर इच्छा

Published : Jul 25, 2019, 07:42 PM IST
सावन में रोज करें शिवजी के इन मंत्रों का जाप, पूरी हो सकती है हर इच्छा

सार

कुछ मंत्र ऐसे हैं, जिनके जाप से महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की हर इच्छा पूरी देते हैं।

उज्जैन. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्रों की रचना की गई है, लेकिन कुछ मंत्र ऐसे हैं, जिनके जाप से महादेव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की हर इच्छा पूरी देते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इन दिनों सावन का पवित्र महीना चल रहा है। इस महीने में अगर कोई व्यक्ति नीचे लिखे किसी एक मंत्र का जाप भी पूरी भक्ति से करें तो उसकी हर इच्छा पूरी हो सकती है और बुरा समय दूर हो सकता है। ये मंत्र इस प्रकार हैं…

1. ऊं नमः शिवाय

2. ऊं त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

3. ऊं तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्।

4. दर्शनं बिल्वपत्रस्य स्पर्शनं पापनाशनम् |
अघोरपापसंहारं बिल्वपत्रं शिवार्पणम् ||

(शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाते समय ये मंत्र बोलना चाहिए)

कैसे करें मंत्रों का जाप 
1. सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी मंदिर में या घर पर ही शिवजी की पूजा करें।
2. शिवजी के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
3. कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इनमें से किसी एक मंत्र का जाप करें।
4. कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें। इसके बाद शिवजी की आरती करें।
5. इस तरह सावन में रोज शिव मंत्रों का जाप करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है और बुरा समय भी दूर हो सकता है।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 14 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, बनेंगे 6 शुभ योग, नोट करें अभिजीत मुहूर्त का समय
भक्त ने पूछा ‘पत्नी को कैसे रखें खुश?’ प्रेमानंद महाराज ने बताए 4 उपाय