हनुमान जयंती पर इस विधि से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला, बन सकते हैं धन लाभ के योग

चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीहनुमान का जन्म हुआ था। इस बार ये पर्व 8 अप्रैल, बुधवार को है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 5:06 AM IST

उज्जैन. चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीहनुमान का जन्म हुआ था। इस बार ये पर्व 8 अप्रैल, बुधवार को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, इस दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाने से हर बिगड़ा काम बन सकता है।

इस विधि से चढ़ाएं हनुमानजी को चोला
- हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा।
- चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें।
- दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें। चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति
के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें।
- अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं।
- भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें। कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

- अब हनुमानजी को चढाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें।
इससे धन संबंधी समस्या हल होने के योग बनने लगेंगे।

Share this article
click me!