बड़े काम की चीज है नींबू, इसके आसान उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

Published : Sep 23, 2021, 02:35 PM IST
बड़े काम की चीज है नींबू, इसके आसान उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

सार

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी अनेक चीजों के बारे में बताया गया है जो खाने के साथ-साथ ज्योतिष उपायों और तंत्र-मंत्र उपायों में भी काम आती है। ऐसी ही एक चीज है नींबू। बात अगर सेहत की करें तो हर दृष्ठि से नींबू बेहद लाभदायक होता है।

उज्जैन. नींबू सिर्फ सेहत के लिए ही ठीक नहीं होता बल्कि आपके संकट दूर करने की भी क्षमता होती है। आपको जानकर हैरान होगी कि आप नींबू की मदद से कई परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको नींबू से जुड़े कुछ ऐसे ही खास उपायों के बारे में बता रहे हैं…

उपाय 1
अगर आपका व्यापार ठीक नहीं नहीं चल रहा है तो शनिवार को नींबू का ये उपाय आपको राहत पहुंचा सकता है। इसके लिए नींबू को 4 टुकड़ों में काटकर चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में नींबू का एक-एक टुकड़ा फेंक दें। आपके ऐसा करने से दुकान या व्यापार स्थल की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है।  

उपाय 2
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग साथ रख लें। इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चारों लौंग लगा दें। फिर हनुमानजी के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें। इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।

उपाय 3
मान्यता है कि अगर सुई लगा नींबू किसी बीमार के सिर से 7 बार वारकर चौराहे पर रख देना चाहिए। ऐसा करने से बीमार व्यक्ति ठीक हो सकता है और उसके ग्रह दोष भी खत्म हो सकते हैं। 

इन बातों का रखें ध्यान
- जब कभी आप नींबू का कोई टोटका करें तो उसके बाद पीछे मुड़कर कभी न देखें। सीधे अपने घर आ जाएं। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर और मुंह धोएं, उसके बाद ही घर में प्रवेश करें।
- जब कभी आपको सड़क के चौराहे पर नींबू या फिर मिर्च पड़ी हुई दिख जाए तो ध्यान दें उस पर आपका पैर नहीं पड़ना चाहिए।  

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

धन लाभ के लिए करें इन 4 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकती है पैसों की परेशानी

Astrology: नौकरी-व्यापार में आ रही हैं परेशानी तो शनिवार को करें ये खास उपाय

Astrology: तुलसी के ये उपाय दूर कर सकते हैं आपकी पैसों की समस्या और वास्तु दो

Astrology: तंत्र और ज्योतिष उपायों में काम आती है इस पौधे की जड़ें, कंगाल को भी बना सकती हैं मालामाल

Astrology: मनचाही नौकरी और बिजनेस में सफलता के लिए करें सूर्यदेव के ये 5 आसान उपाय

PREV

Recommended Stories

घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे
Amavasya Date 2026: जनवरी से दिसंबर तक अमावस्या कब? नोट करें डेट्स