शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढ़ाने से दूर हो सकती है हर मुसीबत, लेकिन ध्यान रखें ये 5 बातें

सावन मास में भगवान शिव की पूजा का महत्व है और ये पूजा अगर बिल्व पत्रों से की जाए तो महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, बिल्व का पेड़ साक्षात भगवान शिव का ही स्वरूप माना गया है। बिल्व वृक्ष पर जल चढ़ाने से आने वाली हर मुसीबत दूर हो सकती है। बिल्व-वृक्ष के मूल यानी जड़ में शिव लिंग स्वरूपी भगवान शिव का वास होता है। इसलिए इस वृक्ष की जड़ को सींचा जाता है।

बिल्वमूले महादेवं लिंगरूपिणमव्ययम्।
य: पूजयति पुण्यात्मा स शिवं प्राप्नुयाद्॥
बिल्वमूले जलैर्यस्तु मूर्धानमभिषिञ्चति।
स सर्वतीर्थस्नात: स्यात्स एव भुवि पावन:॥ (शिवपुराण)

Latest Videos

अर्थ- बिल्व के मूल में लिंगरूपी अविनाशी महादेव का पूजन जो पुण्यात्मा व्यक्ति करता है, उसका कल्याण होता है। जो व्यक्ति शिवजी के ऊपर बिल्वमूल में जल चढ़ाता है उसे सब तीर्थो में स्नान का फल मिल जाता है।


बिल्व पत्र तोड़ने का मंत्र
अमृतोद्भव श्रीवृक्ष महादेवप्रियःसदा।
गृह्यामि तव पत्राणि शिवपूजार्थमादरात्॥ -(आचारेन्दु)
अर्थ- अमृत से उत्पन्न सौंदर्य व ऐश्वर्यपूर्ण वृक्ष महादेव को हमेशा प्रिय है। भगवान शिव की पूजा के लिए हे वृक्ष मैं तुम्हारे पत्र तोड़ता हूं।


कब न तोड़ें बिल्व पत्र?
अमारिक्तासु संक्रान्त्यामष्टम्यामिन्दुवासरे ।
बिल्वपत्रं न च छिन्द्याच्छिन्द्याच्चेन्नरकं व्रजेत ॥(लिंगपुराण)
अर्थ- अमावस्या, संक्रांति, चतुर्थी, अष्टमी, नवमी और चतुर्दशी तिथियों तथा सोमवार को बिल्व-पत्र तोड़ना वर्जित है।


इन बातों का भी रखें ध्यान...
1.
विशेष दिन या विशेष पर्वों के अवसर पर बिल्व के पेड़ से पत्तियां तोड़ना निषेध हैं।
2. बिल्व की पत्तियां सोमवार को नहीं तोड़ना चाहिए। पूजन के लिए एक दिन पहले ही बिल्व पत्र तोड़ना चाहिए।
3. टहनी से चुन-चुनकर सिर्फ बिल्व पत्र ही तोड़ना चाहिए, कभी भी पूरी टहनी नहीं तोड़ना चाहिए।
4. बिल्व के पत्ते इतनी सावधानी से तोड़ना चाहिए कि वृक्ष को कोई नुकसान न पहुंचे।
5. बिल्व पत्र तोड़ने से पहले और बाद में वृक्ष को मन ही मन प्रणाम कर लेना चाहिए।

बीमारी से छुटकारा दिलाता है बिल्व पत्र
अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं और हर इलाज नाकाम हो रहा है तो 108 बिल्व पत्र लें और एक बर्तन में चंदन का इत्र भी लें। अब एक-एक बिल्व पत्र चंदन में डुबाते जाएं और शिवलिंग पर चढ़ाते जाएं। हर बिल्व पत्र के साथ ऊं हौं जूं सः का जाप करते रहें। मंत्र जाप के बाद बीमारी ठीक करने के लिए शिवजी से प्रार्थना करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार