3 अगस्त को हनुमानजी को भी बांधे राखी और करें बजरंग बाण का पाठ, दूर हो सकती हैं परेशानियां

Published : Aug 03, 2020, 10:49 AM IST
3 अगस्त को हनुमानजी को भी बांधे राखी और करें बजरंग बाण का पाठ, दूर हो सकती हैं परेशानियां

सार

हमारे धर्म ग्रंथों में देवी-देवताओं को भी रक्षासूत्र अर्पित करने का विधान है। ऐसा करने से उनकी कृपा हम पर बनी रहती है।

उज्जैन. बहुत-सी महिलाएं रक्षाबंधन (3 अगस्त, सोमवार) पर हनुमानजी को राखी अर्पित करती हैं, क्योंकि सावन शिव भक्ति का महीना है और हनुमानजी भगवान शिव के ही अवतार हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, ऐसा करने से हर मनोकामना पूरी होती है और परेशानियों का अंत होता है। जानिए रक्षाबंधन पर हनुमानजी को कैसे रक्षासूत्र अर्पित करें-

- रक्षाबंधन की सुबह स्नान आदि करने के बाद हनुमानजी के किसी मंदिर में जाएं और सिंदूर, लाल गंध या चंदन, लाल फूल, व चावल अर्पित करें।

- इसके बाद ये मंत्र बोलें-
अतुलित बलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवन कृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियंभक्त वातजातमनमामि।।

- मंत्र बोलने के बाद हनुमानजी को रक्षासूत्र अर्पित करें। इसके बाद मौसमी फलों का भोग लगाएं और गाय के घी का दीपक भी जलाएं।

- अगर समय हो तो मंदिर में ही बैठकर हनुमान चालीसा, बजरंगबाण या हनुमान अष्टक का पाठ मन ही मन में करें।

- इस तरह हनुमानजी को रक्षासूत्र अर्पित करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है और परेशानियों का अंत भी हो जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कैसे करें देवी रुक्मिणी की पूजा? जानें मंत्र, मुहूर्त सहित हर बात
Aaj Ka Panchang 9 दिसंबर 2025: चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय