18 नवंबर को शुभ योग में करें बिल्वपत्र का ये आसान उपाय, बढ़ सकती है आपकी इनकम

इस बार 18 नवंबर, सोमवार को पुष्य नक्षत्र होने से सोम पुष्य का शुभ योग बन रहा है। ये योग साल में कभी-कभी ही बनता है। इसलिए इसका विशेष महत्व है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 18, 2019 3:40 AM IST

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार इस दिन यदि कुछ खास उपाय किए जाएं तो भगवान शिव की कृपा भक्तों पर बनी रहती है और उनकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-

आमदनी बढ़ाने के लिए
सोम पुष्य के शुभ योग में घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें और उसकी यथा विधि पूजन करें। इसके बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जप करें-

Latest Videos

ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं
प्रत्येक मंत्र के साथ बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर चढ़ाएं। बिल्वपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें। अंतिम 108 वां बिल्वपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल लें तथा उसे अपने पूजन स्थान पर रखकर प्रतिदिन उसकी पूजा करें। माना जाता है ऐसा करने से व्यक्ति की आमदानी में इजाफा होता है।

बीमारी ठीक करने के लिए उपाय
सोम पुष्य योग में पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें। अभिषेक के लिए तांबे के बर्तन को छोड़कर किसी अन्य धातु के बर्तन का उपयोग करें। अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें। इसके बाद भगवान शिव से रोग निवारण के लिए प्रार्थना करें और प्रत्येक सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प लें। इस उपाय से बीमारी ठीक शीघ्र ठीक हो सकती है। साथ ही डॉक्टर से भी उपचार करवाते रहें।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!