
उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, शनिवार की रात को अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो हर तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही शनिदेव की कृपा भी मिल सकती है। जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का असर हो, उन्हें ये उपाय विशेष रूप से करने चाहिए….
1. शनिवार की रात आटे के 2 दीपक बनाएं और घर के मेन गेट को दोनों ओर लगा दें। दीपक में सरसों का तेल डालें। साथ ही इस दीपक में काले तिल और उड़द के कुछ दाने भी डालें। इससे शनिदेव की कृपा मिल सकती है।
2. शनिवार की शाम को हनुमानजी की मूर्ति के पैर से थोड़ा सिंदूर लेकर आएं और एक काले कपड़े पर उससे स्वस्तिक बनाएं। रात को उस कपड़े का ताबीज बनाकर घर के मुख्य द्वार टांग दें। इससे भी शनिदेव के अशुभ प्रभाव से आप बच सकते हैं।
3. शनिवार की रात एक रोटी बनाकर इसकी एक ओर तेल लगाएं। उस पर कुछ मीठा रखकर काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा संभव न हो तो किसी चौराहे पर भी रख कर आ सकते हैं। इससे भी शनिदेव की कृपा आपको मिलती रहेगी।