शनिवार की रात आटे के 2 दीपक बनाकर घर के दरवाजे पर लगाएं, बचे रहेंगे शनि के अशुभ प्रभाव से

Published : Dec 05, 2019, 09:08 AM IST
शनिवार की रात आटे के 2 दीपक बनाकर घर के दरवाजे पर लगाएं, बचे रहेंगे शनि के अशुभ प्रभाव से

सार

जिन लोगों पर शनि की टेढ़ी नजर यानी साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव है, वे अगर शनिवार को कुछ उपाय करें तो शनिदेव प्रसन्न हो सकते हैं। इससे उनके जीवन की परेशानियां कुछ कम हो सकती है।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, शनिवार की रात को अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो हर तरह की समस्या से छुटकारा मिल सकता है, साथ ही शनिदेव की कृपा भी मिल सकती है। जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का असर हो, उन्हें ये उपाय विशेष रूप से करने चाहिए….

1. शनिवार की रात आटे के 2 दीपक बनाएं और घर के मेन गेट को दोनों ओर लगा दें। दीपक में सरसों का तेल डालें। साथ ही इस दीपक में काले तिल और उड़द के कुछ दाने भी डालें। इससे शनिदेव की कृपा मिल सकती है।

2. शनिवार की शाम को हनुमानजी की मूर्ति के पैर से थोड़ा सिंदूर लेकर आएं और एक काले कपड़े पर उससे स्वस्तिक बनाएं। रात को उस कपड़े का ताबीज बनाकर घर के मुख्य द्वार टांग दें। इससे भी शनिदेव के अशुभ प्रभाव से आप बच सकते हैं।

3. शनिवार की रात एक रोटी बनाकर इसकी एक ओर तेल लगाएं। उस पर कुछ मीठा रखकर काले कुत्ते को खिला दें। ऐसा संभव न हो तो किसी चौराहे पर भी रख कर आ सकते हैं। इससे भी शनिदेव की कृपा आपको मिलती रहेगी।

PREV

Recommended Stories

Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें
Aaj Ka Panchang 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी आज, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय