बुधवार और चतुर्थी के शुभ योग में करें राशि अनुसार उपाय, चमक सकती है किस्मत

Published : Feb 11, 2020, 06:24 PM IST
बुधवार और चतुर्थी के शुभ योग में करें राशि अनुसार उपाय, चमक सकती है किस्मत

सार

इस बार 12 फरवरी को चतुर्थी और बुधवार को शुभ योग बन रहा है। इस दिन शाम को करीब 4.15 से सर्वार्थ सिद्धि योग भी प्रारंभ हो जाएगा। 

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, चतुर्थी तिथि की शाम को राशि अनुसार भगवान श्रीगणेश के उपाय करने से किसी की भी किस्मत चमक सकती है। ये उपाय प्रकार हैं-

मेष राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी के जल में दूर्वा डालकर चढ़ाएं।

वृषभ राशि
श्रीगणेश को सफेद फूल पर इत्र लगाकर अर्पित करें। लड्डू का भोग लगाएं।

मिथुन राशि
दूर्वा की माला बनाकर ऊँ श्री गं गणाधिपतये नम: 108 बार बोलकर अर्पित करें।

कर्क राशि
सफेद आंकड़े के फूल की माला बनाकर साथ में दूर्वा की जड़ बांधकर अर्पित करें।

सिंह राशि
श्रीगणेश पर 108 दूर्वा कुंकुम में कर के चढ़ाएं और गुड़ की 11 गोली बनाकर भोग लगाएं।

कन्या राशि
हरे मूंग 108 संख्या में श्रीगणेशजी की प्रतिमा पर चढ़ाएं। श्री वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करें।

तुला राशि
भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाएं, साथ ही फूल और दूर्वा भी अर्पित करें।

वृश्चिक राशि
श्रीगणेश को लाल रंग से रंगे चावल अर्पण करें।

धनु राशि
हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: बोलकर चढ़ाएं।

मकर राशि
श्रीगणेश को काले तिल अर्पण करें। दूर्वा व लाल रंग के फूल पर इत्र लगाकर श्री गणेशाय नम: का जप करके श्री गणेशजी को अर्पण करें।

कुंभ राशि
भगवान श्रीगणेश को हल्दी का तिलक लगाएं और ऊँ गं गणपतयै नम: का जाप करें।

मीन राशि
हल्दी की जड़ पर आठ बार ऊं गं गं गं गं गं श्री गजाय नम: लिखकर भगवान श्री गणेशजी के मस्तक पर अर्पण करें। इससे आपका कल्याण होगा।

PREV

Recommended Stories

Saphala Ekadashi के 5 उपाय दूर करेंगे आपका बैड लक, 15 दिसंबर को करें
Aaj Ka Panchang 15 दिसंबर 2025: सफला एकादशी आज, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय