22 मई को घर के बाहर लगाएं ये खास पौधा, बचे रहेंगे शनिदेव के प्रकोप से

Published : May 20, 2020, 01:50 PM IST
22 मई को घर के बाहर लगाएं ये खास पौधा, बचे रहेंगे शनिदेव के प्रकोप से

सार

ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार शनि जयंती का पर्व 22 मई, शुक्रवार को है। 

उज्जैन. शनि जयंती पर यदि घर में शमी का पौधा लगाया जाए तो न सिर्फ शनिदेव बल्कि सभी देवी-देवताओं की कृपा घर-परिवार पर बनी रहती है और देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, जानिए घर में कहां और किस तरह लगाना चाहिए ये पौधा ताकि घर पर शनिदेव की कृपा बनी रहे-

1. शमी का पौधा घर के मेन गेट पर दोनों ओर लगाने से घर में किसी भी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं होता।
2. शनि के दोष और दुर्भाग्य दूर करने के लिए शमी के पौधे के सामने नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक लगाएं। इसके लिए मिट्टी के दीपक का प्रयोग करना शुभ होता है।
3. प्रतिदिन सूर्यदेव की ओर मुख करके शमी के पौधे में पानी डालने से शनि का प्रकोप कम होता है और व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं और बुरा समय दूर हो सकता है।
4. शनिदेव के साथ ही यह भगवान श्रीगणेश को भी विशेष रूप से प्रसन्न करता है। इसलिए गणेशजी की पूजा में हरी दूर्वा के अलावा शमी की पत्तियों का प्रयोग भी किया जाता है।
5. किसी जरूरी काम या यात्रा पर जाते समय शमी को प्रणाम करके निकलना शुभ फलदायक होता है। ऐसा करने से काम में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सफलता की संभावनाएं बढ़ती हैं।

PREV

Recommended Stories

Nataraj Idol Significance: महादेव का रूप है नटराज, इनके पैरों में दिखने वाला बौना राक्षस कौन है?
19 दिसंबर को अमावस्या पर करें ये 5 उपाय, बन सकते हैं धन लाभ के योग