रक्षाबंधन 15 अगस्त को, इस दिन करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष

रक्षाबंधन पर कुछ उपाय करने से हमारी परेशानियां और ग्रहों के दोष कम हो सकते हैं।

उज्जैन. इस बार 15 अगस्त, गुरुवार को रक्षाबंधन है। इस दिन ज्योतिष में बताए गए उपाय भी कर लेंगे तो बुरे समय से बचा सकता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन पर किए गए उपायों से परेशानियों से हमारी रक्षा हो जाती है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों से संबंधित दोष होते हैं तो वे सभी दोष भी दूर हो सकते हैं। जानिए रक्षाबंधन पर कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...

पहला उपाय
रक्षाबंधन पर सुबह जल्दी उठें और पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें। इस दौरान गंगा नदी का ध्यान करें या यहां बताए जा रहे मंत्र का जाप करें। मंत्र : गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।। नर्मदे सिन्धु कावेरि जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु।। इस मंत्र का जाप नहाते समय करना चाहिए।

Latest Videos

दूसरा उपाय
सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे का उपयोग करें। जल में लाल फूल और चावल भी डालें।

तीसरा उपाय
सुबह स्नान के बाद किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमानजी को नारियल, मिठाई चढ़ाएं। एक राखी हनुमानजी को बांधें और बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ करें।

चौथा उपाय
गाय को हरी घास खिलाएं और किसी गरीब को खाना खिलाएं। किसी गौशाला में धन का दान करें।

पांचवां उपाय
इस दिन सुबह स्नान के बाद घर के देवता, पितर और सप्त ऋषियों के लिए पूजा पाठ जरूर करें।
आप यहां बताए गए सभी उपाय कर सकते हैं या इनमें से कोई एक भी कर सकते हैं। इन उपायों से सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का MYTH-देखें क्या जवाब दिया
महाकुंभ 2025: देश की पहली ट्रांसजेंडर डेडलॉक आर्टिस्ट अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
कैसे थी PM मोदी की स्कूल लाइफः स्वीमिंग सीखा-कपड़ा धुला और...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह