Sawan का अंतिम सोमवार आज, शिव परिवार को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, मिलेगी सुख-समृद्धि

Published : Aug 16, 2021, 11:04 AM IST
Sawan का अंतिम सोमवार आज, शिव परिवार को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, मिलेगी सुख-समृद्धि

सार

आज (16 अगस्त) सावन मास (Sawan 2021) का अंतिम सोमवार है। इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों की पूजा व उपाय करने से पूरे शिव परिवार की कृपा हमें प्राप्त होती है। भगवान शिव के परिवार में देवी पार्वती, भगवान कार्तिकेय और गणेश जी हैं।

आज (16 अगस्त) सावन मास (Sawan 2021) का अंतिम सोमवार है। इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों की पूजा व उपाय करने से पूरे शिव परिवार की कृपा हमें प्राप्त होती है। आगे जानिए सावन (Sawan 2021) के अंतिम सोमवार को आप कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं...

1. शिवजी को प्रसन्न करने के लिए सावन के अंतिम सोमवार को बिल्व पत्र, धतूरा, भांग, गंगा जल, आदि चीजें चढ़ाएं। साथ ही रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) भी करें। ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। साथ ही शिवजी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।

2. देवी पार्वती शिवजी की पत्नी हैं। मानव को हर काम में सफलता की शक्ति देवी पार्वती ही प्रदान करती हैं। भगवान शिव ने अर्धनारीश्वर स्वरूप में स्वयं शक्ति के महत्व को सिद्ध किया है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए सुहाग की सामग्री जैसे लाल चुनरी, मंगलसूत्र, बिछिया, चूड़ियां, मेहंदी, हल्दी, बिंदी आदि चीजें अर्पित करें।

3. ये भगवान शिव के बड़े पुत्र हैं। कार्तिकेय के पास देवताओं के सेनापति का पद है। वे साहस के अवतार हैं। कम आयु में ही अपने अदम्य साहस के बल पर उन्होंने तारकासुर का नाश किया था। इन्हें प्रसन्न करने के लिए पीले व लाल फूल चढ़ाएं, सौंठ चढ़ाएं। बताशे का भोग लगाएं।

4. भगवान शिव के छोटे पुत्र हैं श्रीगणेश। इनका मुख हाथी का है इसलिए इन्हें गजमुख भी कहा जाता है। श्रीगणेश को प्रथम पूज्य की उपाधि प्राप्त है। किसी भी शुभ कार्य से पहले इनका पूजन किया जाता है। इन्हें प्रसन्न करने के लिए हल्दी की माला, दूर्वा, मोदक आदि चीजें चढ़ाएं। साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें।

5. भगवान शिव की दो बहुएं हैं श्रीगणेश की पत्नी सिद्धि और बुद्धि। शिवपुराण के अनुसार, ये प्रजापति विश्वरूप की पुत्रियां हैं। इन्हें प्रसन्न करने के लिए हरी चूड़ियां व हरे वस्त्र अर्पित करें।

सावन मास के बारे में ये भी पढ़ें

Sawan: त्रिशूल ही नहीं ये भी हैं भगवान शिव के अस्त्र-शस्त्र, कई ग्रंथों में मिलता है इनका वर्णन

Sawan: मथुरा में है द्वापर युग का प्राचीन शिव मंदिर, यहां नि:संतान लोगों को मिलता है संतान का आशी‌र्वाद

16 अगस्त को Sawan का अंतिम सोमवार, इस दिन शुभ योग में करें शिवपुराण के ये उपाय, दूर हो सकते हैं हर संकट

4 साल बाद सावन में बन रहा है Bhanu Saptami का खास योग, इस विधि से करें व्रत और पूजा

Sawan 2021: 1940 में खुदाई के दौरान मिला था 5 हजार साल पुराना शिवलिंग, गुजरात के इस मंदिर में है स्थापित

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम