इन दिनों भगवान शिव का प्रिय सावन मास (Sawan 2022) चल रहा है, जो 17 अगस्त तक रहेगा। इस महीने में भक्त विभिन्न उपाय कर महादेव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं ताकि उनके जीवन की परेशानियां कम हो सकें और धन लाभ सहित अन्य फायदे भी हो सकें।
उज्जैन. सावन (Sawan 2022) में अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय (Sawan Ke Upay) भी करते हैं। इनमें से कुछ उपाय धार्मिक होते हैं तो कुछ ज्योतिषिय। शिव महापुराण में भी कुछ ऐसे ही आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से धन लाभ सहित अन्य सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। शिव महापुराण में एक ऐसी चीज के बारे में बताया गया है, जिसे भगवान शिव को चढ़ाने से गरीब भी धनवान हो सकता है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो चीज…
इस उपाय से कोई भी बन सकता है मालामाल
शिव महापुराण के अनुसार, भगवान शिव को रोज चावल चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते है। ये उपाय करते इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि चावल साबूत हो यानी वे पूरे होने चाहिए यानी टूटे हुए नहीं होने चाहिए। टूटे हुए चावल भगवान शिव को चढ़ाने से पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता। रोज एक मुट्ठी चावल शिवजी को अर्पित करने से धन से जुड़ी परेशानियां हल होने लगती हैं।
शुक्र ग्रह का धान है चावल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल शुक्र ग्रह का धान है। शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से ही जीवन में भौतिक सुख-सुविधओं और ऐशो-आराम मिलते हैं। शुक्र ग्रह हमारे जीवन को पूरी तरह के प्रभावित करता है। शुक्र ग्रह अगर अशुभ स्थिति में हो तो जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि ये ग्रह शुभ स्थिति में हो तो हर तरह की सुख-सुविधाएं हमें प्राप्त होती हैं। शुक्र से संबंधित शुभ फल पाने के लिए ही शिवजी पर चावल चढ़ाए जाते हैं।
इस विधि से भगवान शिव को चावल…
1. सुबह स्नान आदि करने के बाद पहले शिवजी का जलाभिषेक करें। इसके बाद बिल्वपत्र, धतूरा, आंकडे के फूल आदि चीजें चढ़ाएं।
2. इसके बाद एक मुठ्ठी चावल (संभव न हो तो एक चुटकी चावल) शिवलिंग पर चढ़ाएं।
3. चावल चढ़ाते हुए ये मंत्र बोलें-
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥
4. इस प्रकार शिवजी को चावल चढ़ाने से धन लाभ के साथ ही आपकी अन्य मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं।
ये भी पढ़ें-
Sawan 2022: 1 हजार साल पुराना है तमिलनाडु का ये शिव मंदिर, इसके 2 रहस्य आज तक कोई समझ नहीं पाया
Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रख सकते हैं, शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?
Nagpanchami 2022: इस बार कब है नागपंचमी, क्यों मनाते हैं पर्व, इस दिन कौन-कौन से शुभ योग बनेंगे?