Kamika Ekadashi 2022: 24 जुलाई को कामिका एकादशी पर करे ये 5 उपाय, दूर हो सकती है हर टेंशन

Published : Jul 22, 2022, 11:12 AM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 10:38 AM IST
Kamika Ekadashi 2022: 24 जुलाई को कामिका एकादशी पर करे ये 5 उपाय, दूर हो सकती है हर टेंशन

सार

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के स्वामी भगवान विष्णु हैं। प्रत्येक महीने के दोनों पक्षों में ये तिथि आती है। इस तरह एक साल में 24 एकादशी तिथि होती है। इन सभी के नाम और महत्व अलग-अलग हैं।

उज्जैन. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi 2022) कहते हैं। इस बार ये एकादशी तिथि 24 जुलाई, रविवार को है। ये एकादशी देवशयनी एकादशी के बाद आती है, इसलिए मान्यता के अनुसार, इस समय भगवान विष्णु निद्रासन में होते हैं। इस दिन जो भगवान विष्णु की पूजा, उपाय आदि करते हैं उनकी हर परेशानी दूर हो सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, जानिए कामिका एकादशी पर आप कौन-से उपाय (Kamika Ekadashi Ke Upay) कर सकते हैं… 

1. अगर आप धन लाभ की इच्छा रखते हैं तो कामिका एकादशी पर एक पीले कपड़े में साबूत हल्दी की गांठ, केसर से रंगे हुए साबूत चावल और एक चांदी का सिक्का बांधकर एक पोटली बना लें और पहले इसे भगवान विष्णु के चरणों में थोड़ी देर के लिए रख दें। बाद में इसे अपनी तिजोरी या गल्ले में रख लें। इससे धन लाभ के योग जल्दी ही बनने लगेंगे।

2. तुलसी और एकादशी दोनों ही भगवान विष्णु को अति प्रिय है। एकादशी पर तुलसी के सामने शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करते हुए 11 परिक्रमा करें। परिक्रमा का स्थान पर्याप्त न हो तो अपने स्थान पर ही 11 बार घूम में। इस दिन तुलसी को जल न चढ़ाएं, क्योंकि मान्यताएं के अनुसार, एकादशी पर तुलसी माता का व्रत होता है।

3. कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, पीले फल और पीली मिठाई अर्पित करें। अगर संभव हो तो किसी विष्णु मंदिर में केसरिया ध्वज चढ़ाएं। विद्वान ब्राह्मण को घर बुलाकर भोजन करवाएं और इन्हें भी पीले वस्त्र भेंट करें। ये सभी उपाय आपको गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल दिला सकते हैं।

4. करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो 11 पीपल के पत्ते तोड़कर पहले उन्हें साफ पानी से धो लें और इन पर हल्दी या केसर से ‘श्रीं’ लिखकर एक माला बना लें। इस माला को भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे आपकी धन, करियर, नौकरी आदि सभी तरह की मनोकामना पूरी हो सकती है।

5. कामिका एकादशी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद गाय के दूध में थोड़ा-सा केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं।


ये भी पढ़ें-

Kamika Ekadashi 2022: 24 जुलाई को करें कामिक एकादशी व्रत, जानिए विधि, शुभ मुहूर्त, महत्व और आरती


Sawan 2022: सपने में दिखाई दे शिवलिंग, सांप, डमरू या त्रिशूल तो जानिए ये किस बात का संकेत है?

Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रख सकते हैं, शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 6 दिसंबर 2025: बुध बदलेगा राशि, कब से कब तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें डिटेल
घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे