Shani Jayanti 2022: 5 राशियों पर शनि की नजर, साढ़ेसाती और ढय्या के अशुभ फल से बचना है तो करें ये उपाय

ज्येष्ठ मास की अमावस्या को शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) का पर्व मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार, इसी तिथि पर भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था। इस बार ये तिथि 30 मई, सोमवार को है।

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्यायाधीश कहा गया है यानी सभी लोगों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों का फल देने वाला। शनि की साढ़ेसाती और ढय्या के दौरान लोगों को अपने बुरे कर्मों का फल भुगतना पड़ता है। मान्यता है कि शनि जयंती पर शनिदेव की विशेष पूजा व उपाय करने से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है और साढ़ेसाती व ढय्या का अशुभ प्रभाव भी कम हो सकता है। इसलिए इस दिन शनि मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। आगे जानिए इस समय किन-किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढय्या का प्रभाव है व इस दिन किए जाने वाले उपाय…

इन राशियों पर है साढ़ेसाती और ढय्या का प्रभाव
पिछले महीने ही यानी 29 अप्रैल को शनि ग्रह राशि बदलकर मकर से कुंभ में आया है। इस समय मीन राशि पर साढ़ेसाती का प्रथम चरण चल रहा है, वहीं कुंभ राशि पर दूसरा और मकर राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। इस समय कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढय्या का प्रभाव है। इस तरह ये 5 राशियां वर्तमान में शनि के प्रभाव में है।

ये उपाय करें (Shani Jayanti Ke Upay)
1.
शनि जयंती की सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थिति किसी शनि मंदिर जाएं और शनिदेव पर सरसों का तेल चढ़ाएं। तेल में काले तिल और काली दाल भी डाल दें। शनिदेव को काला कपड़ा अर्पित करें। ये छोटा सा उपाय आपकी परेशानियां दूर कर सकता है।
2. शनि जयंती से पहले काले घोडे की नाल की अंगूठी बनवाएं और इसे सरसों के तेल में डूबाकर रख लें और किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर शनि जयंती पर इसे धारण करें। ऐसा करने से आपके बुरे दिन दूर हो सकते हैं और अच्छे दिन आ सकते हैं।
3. शनि जयंती पर कुष्ठ रोगियों को भोजन करवाएं साथ ही उन्हें जूते-चप्पल, कप़ड़े आदि चीजों का दान भी करें। कुष्ठ रोगियों की सेवा करने से शनिदेव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। 
4. शनि जयंती पर काली गाय और काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। साढेसाती और ढय्या के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए ये अचूक उपाय है।


ये भी पढ़ें-

Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ मास का बड़ा मंगल 24 मई को, इस विधि से करें हनुमानजी की पूजा और आरती


Hastrekha Shastra: अच्छी इनकम की ओर इशारा करती हैं हथेली पर मौजूद ये रेखाएं और निशान

27 जून तक मंगल की राशि में रहेगा शुक्र, इन 4 राशि वालों की लव लाइफ पर होगा निगेटिव असर
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025