Navratri Upay: चाहते हैं धन लाभ या मनचाहा जीवनसाथी तो नवरात्रि में करें ये आसान उपाय

Sharadiya Navratri 2022: वैसे तो साल में 4 बार नवरात्रि पर्व आता है, लेकिन इन सभी में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। इस दौरान देवी को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिष व तंत्र उपाय भी किए जाते हैं, जिससे मनोकामना पूरी होती है।
 

Manish Meharele | / Updated: Sep 27 2022, 06:00 AM IST

उज्जैन. इस बार शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) का पर्व 26 सितंबर, सोमवार से शुरू हो चुका है जो 4 अक्टूबर, मंगलवार तक मनाया जाएगा। मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिन बहुत ही खास होते हैं। इस दौरान किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। यही कारण है कि इस दौरान लोग ज्योतिष व तंत्र उपायों के माध्मय से देवी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले ज्योतिषीय उपाय बहुत ही सरल होते हैं, जिन्हें कोई भी कर सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…

धन लाभ के लिए उपाय
अगर आप धन लाभ चाहते हैं तो नवरात्रि के दौरान जो भी शुक्रवार आए उस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद देवी लक्ष्मी की पूजा करें और गाय के दूध से अभिषेक करें। अभिषेक करते समय श्रीसूक्त का पाठ करें। श्रीसूक्त का पाठ करने से देवी लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करती हैं।

मनचाहे जीवन साथी के लिए उपाय
नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन सुबह-सुबह स्नान आदि करने के बाद नजदीक स्थित किसी ऐसे मंदिर में जाएं जहां भगवान शिव और देवी पार्वती की प्रतिमाएं हों। इनकी पूजा करने के बाद मौली (पूजा का धागा) से शिव-पार्वती के बीच गठबंधन करें। इसके बाद नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें-
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। 
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।

शीघ्र विवाह के लिए उपाय
अगर आपके विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो नवरात्रि में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और रोज पूजा करने के बाद नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है। ये है वो मंत्र-
ऊँ शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,
पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।

सुख-समृद्धि के लिए उपाय 
देवी पुराण के अनुसार, नवरात्रि के दौरान यदि देवी का अभिषेक कर्पूर, केसर, कस्तूरी व कमल के जल से किया जाए तो सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है। इसी प्रकार यदि देवी का अभिषेक दूध से किया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है और घर-परिवार में भी शांति बनी रहती है।

घर की बरकत बढ़ाने का उपाय
कुछ लोग पैसा तो खूब कमाते हैं, लेकिन उनके पास टिकता नहीं है। इसके लिए नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक साफ कपड़े पर मोती शंख रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक बनाकर नीचे लिखे मंत्र का जाप करें-
श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
कम से कम 11 माला जाप करने के बाद इस शंख को उसी कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रख दें। इससे आपके घर की बरकत बढ़ सकती है।


ये भी पढ़ें-

Mahishasura Mardini Stotra: नवरात्रि में रोज करें महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ, हर इच्छा होगी पूरी


Navratri 2022: अधिकांश देवी मंदिर पहाड़ों पर ही क्यों हैं? कारण जान आप भी कहेंगे ‘माइंड ब्लोइंग’

Navratri 2022: ये हैं देवी के 10 अचूक मंत्र, नवरात्रि में किसी 1 के जाप से भी दूर हो सकती है आपकी परेशानियां

 

Share this article
click me!