सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को, धन लाभ और अपने घर के लिए इस दिन करें ये आसान उपाय

Published : Dec 24, 2019, 11:12 AM IST
सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को, धन लाभ और अपने घर के लिए इस दिन करें ये आसान उपाय

सार

इस बार 26 दिसंबर, गुरुवार को कंकणाकृति सूर्यग्रहण है। वैसे तो ग्रहण को अशुभ माना जाता है, लेकिन इस दौरान किए गए ज्योतिषीय उपायों से जल्दी ही शुभ फल मिलते हैं। 

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, अगर धन लाभ और अपना खुद का मकान चाहते हैं तो सूर्यग्रहण के दौरान आगे बताए गए उपाय करें...

धन लाभ के लिए उपाय
ग्रहण के पहले नहाकर साफ पीले रंग के कपड़े पहन लें। ग्रहण काल शुरु होने पर उत्तर दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने पटिए (बाजोट या चौकी) पर एक थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊँ बनाकर उस पर महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके बाद उसके सामने एक शंख थाली में स्थापित करें। अब थोड़े से चावल को केसर में रंगकर शंख में डालें। घी का दीपक जलाकर नीचे लिखे मंत्र का कमलगट्टे की माला से ग्यारह माला जाप करें-

सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।

मंत्र जप के बाद इस पूरी पूजन सामग्री को किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें।

घर के लिए उपाय
ग्रहण काल से पहले नहाकर सफेद रंग के कपड़े पहन लें। इसके बाद ऊन या कुश के आसन पर उत्तर की ओर मुख करके बैठ जाएं। अब अपने सामने एक थाली रखें। इसके बाद एक भोजपत्र लें तथा उस पर अपने स्वयं के मकान होने की मनोकामना केसर से लिख कर रख दें। अब 108 बार नीचे लिखा मंत्र बोलें-

ऊँ देवोत्थाय नम:

अब एक मोती शंख लें और उसे भोज पत्र में लपेट कर घर से दूर किसी वट वृक्ष (बड़ का पेड़) के नीचे रख आएं।

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें