सोम प्रदोष 20 अप्रैल को, इस विधि से करें शिवजी की पूजा और उपाय, प्रसन्न होंगे महादेव

Published : Apr 19, 2020, 10:32 AM IST
सोम प्रदोष 20 अप्रैल को, इस विधि से करें शिवजी की पूजा और उपाय, प्रसन्न होंगे महादेव

सार

प्रत्येक महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार 20 अप्रैल को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है।

उज्जैन. सोमवार होने से इस दिन सोम प्रदोष का योग बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, सोमवार को प्रदोष तिथि का योग बहुत ही शुभ माना गया है। इस दिन इस विधि से करें शिवजी की पूजा और उपाय-

व्रत और पूजा की विधि

  • प्रदोष में बिना कुछ खाए व्रत रखने का विधान है। ऐसा करना संभव न हो तो एक समय फल खा सकते हैं। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
  • भगवान शिव-पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराकर बिल्व पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग और इलायची चढ़ाएं।
  • शाम के समय फिर से स्नान करके इसी तरह शिवजी की पूजा करें। भगवान शिव को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं।
  • आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। इसके बाद शिवजी की आरती करें।
  • रात में जागरण करें और शिवजी के मंत्रों का जाप करें। इस तरह व्रत व पूजा करने से व्रती (व्रत करने वाला) की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

उपाय
शिवलिंग का अभिषेक गाय के दूध से करें। इसमें काले तिल भी मिला लें। अभिषेक करते समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें। इससे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?