सोम प्रदोष आज: पितृ दोष दूर करने के लिए करें चांदी के शिवलिंग का अभिषेक, जानिए पूजा विधि और अन्य उपाय

Published : Jun 07, 2021, 08:34 AM ISTUpdated : Jun 07, 2021, 09:50 AM IST
सोम प्रदोष आज: पितृ दोष दूर करने के लिए करें चांदी के शिवलिंग का अभिषेक, जानिए पूजा विधि और अन्य उपाय

सार

आज (7 जून) ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। दोपहर बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। त्रयोदशी तिथि में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार सोमवार को ये तिथि होने से सोम प्रदोष का शुभ योग बन रहा है।

उज्जैन. आज (7 जून) ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है। दोपहर बाद त्रयोदशी तिथि प्रारंभ हो जाएगी। त्रयोदशी तिथि में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार सोमवार को ये तिथि होने से सोम प्रदोष का शुभ योग बन रहा है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्‌ट के अनुसार, इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो शिवजी की कृपा हम बनी रहती है। आगे जानिए प्रदोष व्रत की विधि और उपाय…

व्रत और पूजा की विधि
- प्रदोष में बिना कुछ खाए व्रत रखने का विधान है। ऐसा करना संभव न हो तो एक समय फल खा सकते हैं। इस दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।
- भगवान शिव-पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराकर बिल्व पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग और इलायची चढ़ाएं।
- शाम के समय फिर से स्नान करके इसी तरह शिवजी की पूजा करें। भगवान शिव को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं।
- आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। इसके बाद शिवजी की आरती करें।
- रात में जागरण करें और शिवजी के मंत्रों का जाप करें। इस तरह व्रत व पूजा करने से व्रती (व्रत करने वाला) की हर इच्छा पूरी हो सकती है।

सोम प्रदोष के शुभ योग में करें ये उपाय
1.
चांदी से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से पितृ दोष कम होता है।
2. कांसे के शिवलिंग का अभिषेक करने से यश (फेम) मिलता है।
3. लोहे के शिवलिंग का अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है।
4. आटे से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से बीमारियां दूर होती हैं।
5. उड़द के आटे से बने शिवलिंग का अभिषेक करने से सुंदर पत्नी मिलती है।

ज्योतिषीय उपायों के बारे में ये भी पढ़ें

7 जून को सोम प्रदोष के शुभ योग में करें ये उपाय, पूरी हो सकती हैं आपकी हर इच्छा

कुंडली में कमजोर हो शुक्र ग्रह तो जीवन में बनी रहती हैं परेशानियां, ये हैं लक्षण और उपाय

कुंडली में कमजोर हो गुरु ग्रह तो पहनें फिरोजा रत्न, इससे दूर हो सकती है डिप्रेशन व अन्य मानसिक परेशानी

रोहिणी नक्षत्र में बन रहा है सूर्य और राहु का अशुभ योग, बचने के लिए ये उपाय करें

हल्दी को माना जाता है बहुत ही शुभ, इसके ज्योतिषीय उपायों से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां

PREV

Recommended Stories

Akhurath Chaturthi 2025: कब होगा अखुरथ चतुर्थी का चंद्रोदय? जानें टाइम
Aaj Ka Panchang 7 दिसंबर 2025: 2 ग्रह बदलेंगे राशि, बनेंगे 4 शुभ योग, जानें राहुकाल का समय