नहीं मिल रहा किस्मत का साथ तो करें ये 4 उपाय, दुर्भाग्य भी बदल जाएगा सौभाग्य में

Published : Nov 01, 2019, 09:04 AM IST
नहीं मिल रहा किस्मत का साथ तो करें ये 4 उपाय, दुर्भाग्य भी बदल जाएगा सौभाग्य में

सार

जिन लोगों को भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है, उनके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं। ज्योतिष की मान्यता है कि ग्रहों की अशुभ स्थिति के कारण ऐसा होता है।

उज्जैन. ग्रहों से शुभ फल पाने और दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। यहां जानिए ऐसे ही कुछ खास उपाय…

उपाय 1
सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले दिन में कभी भी एक रोटी लें और उस रोटी को अपने ऊपर से 21 बार वार लें। इसके बाद ये रोटी कुत्ते को खिला दें या किसी ऐसी नदी या तालाब में डाल दें, जहां मछलियां हों।

उपाय 2
हर मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को मीठा पान चढ़ाएं। ध्यान रखें पान में चूना नहीं लगवाना है। इसके बाद तेल का दीपक जलाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

उपाय 3
ग्रहों से संबंधित दोष को दूर करने के लिए रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद इस मंत्र का जाप करें-
ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च।
गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।

उपाय 4
दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलने के लिए किसी मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं। पीपल की देखरेख की व्यवस्था करें। हर शनिवार पीपल को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा आपकी परेशानियां दूर होने लगेंगी।

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?