परेशान हैं शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से तो शनिवार को गले में पहनें लाल चंदन की माला

Published : Jan 02, 2020, 09:39 AM IST
परेशान हैं शनि की साढ़ेसाती और ढय्या से तो शनिवार को गले में पहनें लाल चंदन की माला

सार

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अनेक पेड़-पौधों के बारे में भी बताया गया है, जिनके उपाय करने से कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। ये पौधे ग्रहों से संबंधित दोष भी दूर कर सकते हैं।

उज्जैन. ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का असर हो वे यदि पेड़-पौधे से संबंधित आगे बताए गए 4 में से कोई भी 1 उपाय करें तो शनि दोष की शांति हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं...

1. लाल चंदन की माला को अभिमंत्रित कर शनिवार को शुभ पहनने से शनि का अशुभ प्रभाव कम हो सकता है। जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का असर हो, वे लोग ये उपाय करें तो शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
2. शमी वृक्ष की जड़ को विधि-विधान पूर्वक घर लेकर आएं। शनिवार को श्रवण नक्षत्र में किसी योग्य विद्वान से अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में बांधकर गले या बाजू में धारण करें। शनिदेव प्रसन्न होंगे तथा शनि के कारण जितनी भी समस्याएं हैं, उनका निदान होगा।
3. काले धागे में बिच्छू घास की जड़ को अभिमंत्रित करवा कर शनिवार को श्रवण नक्षत्र में शुभ मुहूर्त में धारण करने से भी शनि संबंधी सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
4. रोज सुबह पीपल पर जल चढ़ाने और दीपक लगाने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 18 दिसंबर 2025: मासिक शिवरात्रि आज, जानें राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय
Aaj Ka Panchang 17 दिसंबर 2025: आज करें बुध प्रदोष व्रत, चंद्रमा बदलेगा राशि, जानें अभिजीत मुहूर्त का समय