कौन-सा है आपका लकी नंबर, उसी के अनुसार अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, हो सकता है फायदा

Published : Dec 19, 2019, 09:06 AM IST
कौन-सा है आपका लकी नंबर, उसी के अनुसार अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, हो सकता है फायदा

सार

न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष भी सभी के जीवन को प्रभावित करता है। डेट ऑफ बर्थ के अनुसार हर व्यक्ति का एक लकी नंबर होता है।

उज्जैन. लकी नंबर के अनुसार, अगर कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो कुछ उपाय किए जाएं तो इससे फायदा होने के चांस बढ़ जाते हैं।

ऐसे जानें अपना लकी नंबर
यदि आपकी जन्म तारीख 1 से 9 के बीच है तो यही आपका मूलांक (लकी नंबर) हुआ। और यदि आपकी जन्म तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ आपका लकी नंबर होगा, जैसे- यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका लकी नंबर हुआ 5।

जेब में रखे लकी रंग का पर्स
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर नंबर से जुड़ा एक लकी रंग भी होता है। उस लकी रंग का पर्स यदि जेब में रखा जाए तो इससे कई फायदे हो सकते हैं। स्त्री या पुरुष यदि अपने पास मूलांक के अनुसार लकी रंग का पर्स रखे तो पैसों से जुड़े फायदे भी हो सकते हैं। जानिए लकी नंबर के अनुसार किस रंग का पर्स रखें-

लकी नंबर 1
आपके लिए लाल रंग के पर्स बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं। गुड लक के लिए इसमें एक तांबे का सिक्का भी रख सकते हैं।

लकी नंबर 2
आपके लिए सफेद रंग का पर्स लकी रहेगा। साथ ही शुभ फल पाने के लिए इसमें एक चांदी का सिक्का भी रखें।

लकी नंबर 3
आपके लिए पीले या मेहंदी रंग के पर्स अच्छे हैं। साथ ही धन लाभ के लिए पर्स में एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा भी रख सकते हैं।

लकी नंबर 4
इनके लिए आसमानी रंग का पर्स रखना अच्छा हो सकता है। पैसों से जुड़ा फायदा पाने के लिए पर्स में हरे सफेद रंग का रूमाल रख सकते हैं।

लकी नंबर 5
आपके लिए हरे रंग का पर्स लकी रहेगा। इसके साथ ही आप अपने पर्स में मनी प्लांट का एक पत्ता रखें तो और भी शुभ रहेगा।

लकी नंबर 6
इनके लिए चमकीले सफेद रंग का पर्स शुभ रहेगा। पर्स में एक पीतल का सिक्का भी रखें।

लकी नंबर 7
आपके लिए बहुरंगी यानी मल्टी कलर का पर्स रखना अच्छा रहता है। पर्स में चांदी की मछली रखने से और भी फायदा हो सकता है।

लकी नंबर 8
जिनका लकी नंबर 8 है, वो लोग नीले रंग का पर्स रखें तो बेहतर रहेगा। ये लोग अपने पर्स में नीला रूमाल भी रख सकते हैं।

लकी नंबर 9
ये लोग अपनी पॉकेट में नारंगी रंग का पर्स रख सकते हैं। इस पर्स में पीतल का सिक्का रखने से और भी शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें