हिंदू धर्म में पूजा दैनिक जीवन का अभिन्न अंग है। पूजा से जुड़े कई नियम भी बनाए गए हैं।
उज्जैन. विशेष अवसरों पर जब किसी पंडित को पूजा के लिए बुलाया जाता है तो वह पहले संकल्प दिलवाता है, उसके बाद ही पूजा शुरू की जाती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, बिना संकल्प के की गई पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता, इसलिए पूजा से पहले संकल्प लेना जरूरी माना गया है। आगे जानिए संकल्प से जुड़ी खास बातें...
संकल्प से जुड़ी खास बातें…
- शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्रकार के पूजन से पहले संकल्प अवश्य लेना चाहिए। पूजा से पहले अगर संकल्प ना लिया जाए तो उस पूजन का पूर्ण फल प्राप्त नहीं हो पाता है।
- मान्यता है कि संकल्प के बिना की गई पूजा का सारा फल इन्द्र देव को प्राप्त हो जाता है। इसीलिए प्रतिदिन की पूजा में भी पहले संकल्प लेना चाहिए, फिर पूजन करना चाहिए।
- शास्त्रों के अनुसार संकल्प लेने का अर्थ है कि इष्टदेव और स्वयं को साक्षी मानकर संकल्प लें कि हम यह पूजन कार्य विभिन्न इच्छाओं की कामना पूर्ति के लिए कर रहे हैं और इस पूजन को पूर्ण अवश्य करेंगे।
- संकल्प लेते समय हाथ में जल, चावल और फूल लिए जाते हैं, क्योंकि इस पूरी सृष्टि के पंचमहाभूतों (अग्रि, पृथ्वी, आकाश, वायु और जल) में भगवान गणपति जल तत्व के अधिपति हैं।
- अत: श्रीगणेश को सामने रखकर संकल्प लिया जाता है। श्रीगणेश की कृपा से पूजन कर्म बिना किसी बाधा के पूर्ण हो जाते हैं।
- एक बार पूजन का संकल्प लेने के बाद उस पूजा को पूरा करना आवश्यक होता है। इस परंपरा से हमारी संकल्प शक्ति मजबूत होती है। व्यक्ति को विपरित परिस्थितियों का सामना करने का साहस प्राप्त होता है।