प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। इसे विनायकी चतुर्थी कहते हैं। इस बार ये व्रत 27 अप्रैल, सोमवार को है।
उज्जैन. प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है। इसे विनायकी चतुर्थी कहते हैं। इस बार ये व्रत 27 अप्रैल, सोमवार को है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार इस दिन सुख-समृद्धि के दाता भगवान गणेश की पूजा के साथ ही अन्य उपाय भी करने चाहिए। ऐसा करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-
ये है गणेशजी की सरल पूजा विधि
ये उपाय करें
1. विनायकी चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को साबूत हल्दी की 11 गांठ चढ़ाएं।
2. भगवान श्रीगणेश का अभिषेक शुद्ध जल से करें, साथ ही गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें।
3. श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं। इससे विवाह के योग बन सकते हैं।