मंगलवार को पंचमुखी हनुमान के दर्शन और मंत्रों का जाप करने से बुरी नजर से बचा जा सकता है और मंगल और शनि के दोष भी दूर हो सकते हैं।
उज्जैन. गीता प्रेस गोरखपुर के हनुमान अंक में कुछ मंत्रों के बारे में बताया गया है, जिनके जाप से कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। अलग-अलग परेशानी के लिए विभिन्न हनुमान मंत्रों का जाप करना चाहिए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, मंगलवार को पंचमुखी हनुमान की पूजा करने के बाद, अगर कुछ मंत्रों का जाप किया जाए तो हर समस्या का समाधान हो सकता है। समस्या के अनुसार ये हैं हनुमानजी के कुछ मंत्र...
1. अगर जीवन में किसी प्रकार का डर हो तो इस मंत्र का जाप करें-
हं हनुमंते नम:
2. बुरी नजर का असर हो तो इस मंत्र का जाप करें-
हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।
3. अगर आपकी कोई इच्छा अधूरी है तो उसे पूरा करने के लिए मंत्र-
ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
4. कर्ज से परेशान हैं तो इस मंत्र का जाप करें-
ऊं नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।
5. संकटों से बचने के लिए इस मंत्र का जाप करें-
ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा
मंत्र जाप के नियम
1. मंगलवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहनकर एक लाल कपड़े पर हनुमान की पंचमुखी मूर्ति या चित्र स्थापित करें।
2. हनुमानजी की पूजा करें और गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं जो जाप के अंत तक जलता रहे।
3. इसके बाद समस्या के अनुसार ऊपर दिए गए मंत्र में से किसी 1 का जाप करना शुरू करें। रुद्राक्ष की माला से कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें।