वीडियो डेस्क। बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Pravaig Dynamics ने भारत में बनी अपनी पहली Electric Car Pravaig Extinction से पर्दा उठ गया है। बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली सिडैन सेगमेंट की कार है। प्रवेग कंपनी इस कार को नवंबर में दिवाली के मौके पर लॉन्च करने वाली है।
वीडियो डेस्क। बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Pravaig Dynamics ने भारत में बनी अपनी पहली Electric Car Pravaig Extinction से पर्दा उठ गया है। बेहतरीन लुक और शानदार फीचर्स वाली सिडैन सेगमेंट की कार है। प्रवेग कंपनी इस कार को नवंबर में दिवाली के मौके पर लॉन्च करने वाली है। ये कार सबसे पहले बैंगलूरू की सड़कों पर उतरती हुई आपको दिखाई देगी। एशियानेट न्यूज ने इस कार की खासियत जानने के लिए बात की कंपना की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सिद्धार्थ बागरी से।
ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 504 किलोमीटर तक चल सकती है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 196 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। साथ ही प्रवेग डायनैमिक्स का ये भी दावा है कि प्रवेग एक्सटिंक्शन को महज 5.4 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ा सकते हैं। इतना ही नहीं इस कार महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही ये कार Tesla कारों को भी टक्कर देगी।