इस फुटबॉलर ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी इकलौती कार, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में 2 ही नाम आते हैं पहला  रोनाल्डो और दूसरा मेस्सी। ये दोनों सिर्फ शानदार प्लेयर ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी भी हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। 

वीडियो डेस्क। जब कभी भी फुटबॉल का नाम आता है, तो सबसे पहले जहन में 2 ही नाम आते हैं पहला  रोनाल्डो और दूसरा मेस्सी। ये दोनों सिर्फ शानदार प्लेयर ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी भी हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार मेस्सी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (cristiano ronaldo) 11.7 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रोनाल्डो की फैन फॉलोइंग भी गजब की है। उनके खेल के साथ-साथ फैंस उनकी लाइफस्टाइल से भी काफी प्रभावित हैं। वह क्या खाते है, क्या पीते है ? किस गाड़ी से चलते हैं ? फैंस उनके बारे में सब जानना चाहते हैं। रोनाल्डो का कार प्रेम भी किसी से नहीं छुपा है। वो हमेशा टॉप क्लास गाड़ियां ही चलाते हैं। उनके पास 10-20 नहीं बल्कि 75 करोड़ की गाड़ी भी है। 

04:55दिवाली पर लॉन्च होगी पहली देसी इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला जैसी कारों को देगी टक्कर... जानें फीचर्स और खूबियां02:50शख्स ने बुलेट के साइलेंसर में डाल दिए मक्के के दाने, देखें 3 मिनट बाद कैसा हुआ अंजाम01:29ड्राइवर ने Land Rover से खींचा 7 गाड़ियों से लदा ट्रक, ताकतवर वीडियो देखते ही धड़ाधड़ होने लगी बुकिंग04:07जापान की यह कार भारत में क्यों बन रही लोगों की पहली पसंद?01:05कान में हेडफोन लगाकर सड़क पर चलना है कितना डेंजरस, 25 सेकंड का ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप04:46खतरनाक पहाड़ी पर बस ड्राइवर ने लिया ऐसा खतरनाक यू-टर्न, जरा-सी चूक और चली जाती सभी पैसेंजर की जान02:33इस फुटबॉलर ने खरीदी दुनिया की सबसे महंगी इकलौती कार, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप, देखें वीडियो02:19WhatsApp में कमाल की हैं ये 4 सैंटिंग, यूज करोगे तो कभी लीक नहीं होगा आपका डाटा02:23लाखों कि ये विदेशी सुपरबाइक भारत में हुई लॉन्च, जानें दाम और खूबियां