करीना- सैफ के बेटे तैमूर के खाली हाथ में अचानक आ गया लाल गुलाब, मासूम की क्यूटनेस पर हो जाएंगे फिदा

जादूगर ने अपनी ट्रिक के जरिए अपने हाथ का फूल तैमूर की मुठ्टी तक पहुंचा देता है, वहीं जब  वह तैमूर को अपनी मुठ्ठी खोलने के लिए कहता है, इसके बाद जब वह ऐसा करता है तो अपने हाथ में फूल देखकर बहुत खुश हो जाता है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, A red rose suddenly came in the empty hand of Kareena Saifs son Taimur । करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान हाल ही में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे। इस दौरान एक मैजिक शो में वो इसका हिस्सा बने। यहां दिखाए गए वायरल  वीडियो में जादूगर शैलेश सोनवणे दर्शकों में बैठे तैमूर को सामने आने के लिए कह रहे हैं। जादूगर ने जैसे ही तैमूर को हाथ बढ़ाने का इशारा किया, वह थोड़ा कन्प्यूज़ हो जाता है । इसके बाद जादूगर ने तैमूर को सामने की तरफ फेस करके घुमा दिया और फिर से उसे इशारा किया कि वह अपना हाथ उसके सामने खुला रखे। 

इसके बाद जादूगर ने अपनी ट्रिक के जरिए अपने हाथ का फूल तैमूर की मुठ्टी तक पहुंचा दिया। वहीं जब  वह तैमूर को अपनी मुठ्ठी खोलने के लिए कहता है, इसके बाद जब वह ऐसा करता है तो अपने हाथ में फूल देखकर बहुत खुश हो जाता है।

ये भी पढ़ें- 

450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब