सुष्मिता सेन के एक्सरसाइज के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
मुंबई. सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। जिससे ये पूरी तरह साफ हो जाता है कि वो 43 की उम्र में भी कैसे खूबसूरती और फिटनेस के मामले में बाकी एक्ट्रसेस को मात देती हैं।
वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने दिया कैप्शन
सुष्मिता ने लिखा, "पंखों को उड़ान भरने के लिए ये काफी नहीं हैं। आप उन्हें उड़ने के लिए तैयार करेंगे। हम हर इच्छा, हर पल का इंतजार करते हैं, जो जीवन के अवसर को परिभाषित करता है और वो हमारे जीवन को हमेशा के लिए बदल देता है। हम ये नहीं जानते कि वो पल कब और कैसे आएगा लेकिन वो जरूर आएगा। जब वो पल आएगा तो उस समय वो क्षण मायने नहीं रखता, मायने रखता है कि आप उसके लिए कितने तैयार हैं। ढेर सारा प्यार।"
वायरल हो रहा है वीडियो
सुष्मिता सेन के एक्सरसाइज के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वे कमेंट में उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। खबर बनाए जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है।
16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड को कर रही हैं डेट
एक्ट्रेस खुद से 16 साल छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। जिसके कारण वे चर्चा में भी बनी रहती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने ब्वॉयफ्रेंड और दोनों बेटियों संग अरमेनिया में मना रहीं छुट्टियों की फोटोज भी शेयर की थी। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अभी तक रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है। लेकिन उनके रिश्ते का सबूत दोनों की फोटोज देती हैं।