अदिति राव हैदरी ने फिल्म पद्मावत में महरुनिशा का किरदार निभाया था। रॉयलटि अदिति के चेहरे से झलकती है। देखिए उनके राजकुमारी वाले लुक। 28 अक्टूबर को वे अपना 36 वां बर्थडे मना रही हैं। वे हैदराबाद की रॉयल फैमिली से आती हैं
वीडियो डेस्क। एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)अपना 36 वां बर्थडे मना रही है। उनका जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हुआ था। वे हैदराबाद की रॉयल फैमिली से आती हैं। अदिति राव हैदरी का संबंध दो राजघरानों से हैं । वे मोहम्मद साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं, जो साल 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके थे। अदिति राव हैदरी ने फिल्म पद्मावत में महरुनिशा का किरदार निभाया था। रॉयलटि अदिति के चेहरे से झलकती है। देखिए उनके राजकुमारी वाले लुक।