कैटरीना कैफ को एंट्री गेट पर बिना चैकिंग प्रोसेस पूरा किए तेज़ी से अंदर जाते देखा गया। इसके बाद यहां मौजूद CISF ने उन्हें रुकने के लिए कहा। उन्हें चेकिंग के लिए वापस आने के लिए कहा गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Airport security stopped Katrina Kaif । कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सनडे को अपने परिवार के साथ क्रिसमस मनाया । दोनों ने हाउस पार्टी में दोस्तों और फैमिली के साथ जमकर एंजॉय किया था । इसके एक दिन के बाद उन्हें सोमवार को वैकेशन पर जाते हुए देखा गया। मुंबई एयरपोर्ट पर कैटरीना और विक्की का एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है, जिसमें कैटरीना को एंट्री गेट पर बिना चैकिंग प्रोसेस पूरा किए तेज़ी से अंदर जाते देखा गया। इसके बाद यहां मौजूद CISF ने उन्हें रुकने के लिए कहा, उन्हें चेकिंग के लिए वापस आने के लिए कहा गया था।
विक्की के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कैटरीना ने मैचिंग पैंट के साथ प्रिंटेड रेड शर्ट पहनी थी। एयरपोर्ट के गेट के बाहर दोनों ने ने पैपराजी को हैलो करने के बाद कैटरीना कैफ सीधे अंदर चली गईं, वहीं विक्की एंट्री गेट पर खड़े होकर सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा उनकी आईडी की जांच करने का इंतजार कर रहे थे। कैटरीना बाद में गेट पर लौट आईं, क्योंकि सीआईएसएफ अधिकारियो ने उनसे कहा, "मैडम, चेकिंग के लिए रुकिए ।"
ये भी पढ़ें -
Year Ender 2022 : सलमान खान की पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड ने बताया था मेंटल, कई एक्ट्रेस के शोषण का
बॉलीवुड के कमाऊ सलमान खान के वो 5 साल रहे फिसड्डी, 13 फिल्मों में किया काम, इतनी हुई सुपर FLOP