बता दें कि फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे के बाद से अमिताभ बच्चन को लिवर की प्रॉब्लम है। उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है। दरअसल, हादसे के बाद जब बिग बी की हालत नाजुक थी, तब उनके लिए 200 डोनर्स से खून इकट्ठा किया गया था। इस दौरान एक लापरवाही हुई और बिग बी को हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून भी चढ़ा दिया गया था।
मुंबई। अमिताभ बच्चन 77 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। हालांकि हाल ही में खबरें आईं कि लिवर में तकलीफ के बाद अमिताभ को अस्पताल में एडमिट कराया गया था। बाद में बिग बी के मेकअप आर्टिस्ट ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताते हुए स्पष्ट किया कि अमिताभ रुटीन चेकअप के लिए अक्सर अस्पताल जाते रहते हैं। दरअसल पिछले तीन-चार दिन से 'केबीसी 11' के लिए उनका कोई शूट नहीं हुआ। हम लोगों को भी छुट्टी मिली हुई थी। सेट से बिग बी की गैरमौजूदगी को हॉस्पिटल में एडमिट होना बता दिया गया। हालांकि शुक्रवार रात को अमिताभ रुटीन चेकअप के बाद अपने घर लौट आए। इस दौरान कार में उनके साथ बेटे अभिषेक और पत्नी जया बच्चन भी थीं।
तबीयत को लेकर बिग बी ने लिखा ब्लॉग :
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा, "मेरे प्यारों... सभी को मेरा आभार... उन सबको जिन्हें मेरी फिक्र है और लगता है कि मेरी फिक्र और परवाह की जानी चाहिए।" अमिताभ ने आगे लिखा- ''तबीयत बिगड़ना किसी का पर्सनल मामला है। अगर आपने इसे कमर्शियल फायदे के लिए इस्तेमाल किया है तो ये सोशली गलत है। सम्मान करिए और समझ रखिए कि दुनिया में सब कुछ बिकाऊ नहीं है।" बता दें कि फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे के बाद से अमिताभ बच्चन को लिवर की प्रॉब्लम है। उनका 75 फीसदी लिवर खराब हो चुका है। दरअसल, हादसे के बाद जब बिग बी की हालत नाजुक थी, तब उनके लिए 200 डोनर्स से खून इकट्ठा किया गया था। इस दौरान एक लापरवाही हुई और बिग बी को हेपेटाइटिस-बी से संक्रमित व्यक्ति का खून भी चढ़ा दिया गया। इसकी वजह से उनके शरीर में संक्रमण फैला, जो आगे चलकर लिवर सिरोसिस की वजह बना।