अनन्या किसी इंवेट का शामिल होने के लिए पहुंची थी, इसमें उनके लुक ने महफिल लूट ली, वहीं अलाया एफ मुंबई में एक जगह स्पॉट की गई है। अपनी कार से उतरते हुए पूजा बेदी की बेटी अलाया ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे अक्सर अपने स्टनिंग लुक से फैंस और फॉलोअर्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं । इस बार लाइगर एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत ड्रेस में अपना ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज़ दिखाया है। अनन्या ने अपर को कलर्ड क्रॉस पट्टियों से कवर किया था, इसके साथ उन्होंने पिंक लहंगा पहना हुआ था। अन्नया के स्टमक पर बॉडी कट्स दिखाई दे रहे थे। इस आउटफिट में चंकी पांडे की बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थी। दरअसल अनन्या किसी इंवेट का शामिल होने के लिए पहुंची थी, इसमें उनके लुक ने महफिल लूट ली,
अलाया एफ, बी-टाउन की सबसे सेक्सी और स्टाइलिश एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। आज यानि 12 दिसंबर को वे मुंबई में एक जगह स्पॉट की गई है। अपनी कार से उतरते हुए अलाया ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दी, डीप नेक आउटफिट में एक्ट्रेस बहुत बोल्ड और खूबसूरत दिखाई दे रहीं थीं । वीडियो में देखें अन्नया पांडे और अलाया एफ का एक अलग अंदाज़...