अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे स्विमिंग सीखते नजर आ रहे हैं।
मुंबई. अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे स्विमिंग सीखते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'सारांश से पहले मैनें एक फिल्म साइन की थी, जिसमें स्विमिंग करनी थी। मैनें डायरेक्टर से झूठ बोला कि मुझे तैरना आता है और निर्देशक ने पहला शूट पूल में करने के लिए तय किया। मेरा झूठ पहले ही दिन पकड़ में आ गया और फिल्म से बाहर कर दिया गया। इसके बाद मैं पूल में दोबारा कभी नहीं गया। लेकिन मैनें अब तैरना सीखने का चैलेंज लिया है। मेरे लिए कमना कीजिए...जय हो।'
परेश रावल ने किया रिट्वीट
इसके साथ ही अनुपम के वीडियो को परेश रावल ने रिट्वीट किया और उन्होंने लिखा, "आशा है कि आप उस फिल्म के रीमेक में काम कर पाएंगे...आप जानते हैं ? कुछ भी हो सकता है !!!" इसके बाद यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे और वीडियो वायरल हो गया।