वीडियो डेस्क। ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज हो गई है। और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। शुक्रवार को जैसे ही फैसला सुनाया गया कि आर्यन फिलहाल जेल में रहेंगे, ये बता सुनते ही मां गौरी खान (Gauri Khan) फूट-फूटकर रोने लगी।
वीडियो डेस्क। ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज हो गई है। और उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। शुक्रवार को जैसे ही फैसला सुनाया गया कि आर्यन फिलहाल जेल में रहेंगे, ये बता सुनते ही मां गौरी खान (Gauri Khan) फूट-फूटकर रोने लगी। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार में बैठकर अपना मुंह छुपाते रोती नजर आ रही है। ड्रग्स केस में हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को एक राहत देते हुए एनसीबी के लॉकअप में आरोपियों को परिवार से मिलने की अनुमति दी थी। ऐसे में आर्यन से मिलने उनकी मां गौरी खान एनसीबी के दफ्तर पहुंची थीं। बेटे से मिलने के बाद कार में बैठ अपने आंसू नहीं रोक पाईं गौरी खान।