वीडियो डेस्क। 20 दिनों से आर्थर रोल जेल में बंद आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे शुरू हुई सुनवाई के बाद शाम को 4.45 पर कोर्ट ने फैसला सुनाया।आर्यन खान को तीसरी बार कोशिश के बाद बेल मिली है। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज की थी।
वीडियो डेस्क। 20 दिनों से आर्थर रोल जेल में बंद आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे शुरू हुई सुनवाई के बाद शाम को 4.45 पर कोर्ट ने फैसला सुनाया।आर्यन खान को तीसरी बार कोशिश के बाद बेल मिली है। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका खारिज की थी। हालांकि, कोर्ट से फिलहाल आदेश की कॉपी न मिलने के कारण आर्यन समेत तीनो आरोपियों को आज की रात जेल में ही गुजारनी पड़ेगी। बता दें कि आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने NCB की तरफ से दलील दी। उन्होंने कहा कि आर्यन को जमानत मिलने पर सबूतों से छेड़छाड़ की जा सकती है। आर्यन पिछले कुछ सालों से रेगुलर ड्रग्स ले रहे हैं। रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे कई लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराते रहे हैं। वहीं जज ने अपना फैसला सुनाया तो वकीलों ने भी राहत की सांस ली। शाहरुख खान ने अपने बेटे के लिए वकीलों की फौज उतारी थी। तमाम कोशिशों के बाद भी आर्यन खान को बेल नहीं मिल पा रही थी। गुरुवार को जैसे ही हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया रिलेक्स मूड में वकील कोर्ट से बाहर निकले।